पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा को लेकर भारत पूरे बॉर्डर पर एलइडी लाइट्स लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। प्रथम चरण में हर सेक्टर में 25 किमी क्षेत्र में यह लाइट लग रही है और दो साल में प्रोजेक्ट पूरा होगा। दस चरण में तारबंदी के निकट सीमा पर एलइडी लाइट्स होगी।
20 साल बाद बदलाव, सोडियम मर्करी की जगह एलइडी
86 किमी का बाड़मेर में हुआ है कार्य पूर्ण
43.67 करोड़ रुपए हो चुके है खर्च
50 वॉट की एलइडी की होगी रोशनी
3500 एलइडी अब तक लग चुकी है
जहां पर धोरे है वहां पर हाइमास्ट लाइट लगाई जाएगी, वही उपर्युक्त है। एलइडी को लेकर त्रैमासिक बैठकों में पाक ऐतराज करता रहा है।
गुरूप्रीतसिंह, डीआइजी, बाड़मेर