बाड़मेर

आबादी के साथ बढ़ा अपराध, शहर में पुलिस की नफरी नहीं!

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरFeb 04, 2019 / 09:13 am

भवानी सिंह

Increased crime with the population, not a police force in the city

सुरक्षा एक मात्र कोतवाली के भरोसे
आबादी के साथ बढ़ा अपराध, शहर में पुलिस की नफरी नहीं!
भवानीसिंह राठौड़
बाड़मेर . शहर में आबादी के साथ आपराधिक घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही हैं जबकि नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की नफरी अभी भी पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में जनवरी में चोरी के 22 मामले पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ ही नफरी की कमी को भी दर्शाते हैं।
शहर की बढ़ती आबादी के बावजूद नफरी दशकों पुरानी है। अपराध बढऩे से पुलिस का काम भी बढ़ा है। ऐसे में जिला मुख्यालय के हालात एक थाने के भरोसे संभालना मुश्किल हो गया है। जनवरी में कोतवाली थाने में 30 दिन में 50 प्रकरण दर्ज हुए हैं। जिसमें सर्वाधिक 22 मामले चोरी के हैं। पुलिस चोरी के मामलों का कोई खुलासा नहीं कर पाई है।
पुलिस गश्त की खुल गई पोल : शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदात से पुलिस गश्त की पोल खुल गई है। जनवरी में 9 प्रकरण बाइक चोरी के दर्ज हुए हैं। वहीं एक माह में तीन कारें चोरी हो गईं। रहवासी मकानों में चोरी के चार प्रकरण सामने आए हैं।
थानाधिकारी नहीं दिखाते हैं रुचि : कोतवाली थाने में लंबे समय से कोई भी कोतवाल टिक नहीं पाया है। नहीं टिकने का कारण यह भी है कि अधिकारी गंभीरता से कार्य करते नजर नहीं आते। ऐसे में उच्चाधिकारी उनको हटा देते हैं। इस कारण शहर की गश्त और कार्मिकों की मॉनिटंरिग नहीं होती है। ऐसे में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।
स्पेशल टीम गठित
&चोरी के मामलों में एक स्पेशल टीम गठित कर रखी है। रोकथाम को लेकर गश्त को प्रभावी किया जाएगा। जल्द ही खुलासा करेंगे। विजयसिंह चारण, पुलिस उप अधीक्षक, बाड़मेर
1 माह में 50 प्रकरण, जिसमें 22 चोरी के मामले
जनवरी में अपराध
10 बाइक चोरी
03 कार हो गई पार
04 बंद मकानों में चोरी की वारदातें
शहर में व्यवस्था इन कार्मिकों के भरोसे
कोतवाली
पद कार्यरत रिक्त
सीआई 01 00
एसआई 02 00
एएसआइ 05 02
एचसी 07 02
कांस्टेबल 27 02
अस्पताल चौकी
एसआई 00 01
एचसी 01 00
कांस्टेबल 06 00
महावीर नगर चौकी
एसआइ 01 00
कांस्टेबल 08 00

Hindi News / Barmer / आबादी के साथ बढ़ा अपराध, शहर में पुलिस की नफरी नहीं!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.