बाड़मेर

राजस्थान में हाइटेंशन तार में फंसी पतंग उतार रहा था 10 साल का मासूम, बिजली के झटके ने छीन ली सासें, परिवार में कोहराम

Balotra News: घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से बच्चे के परिजन सदमे में हैं।

बाड़मेरJan 18, 2025 / 11:28 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

राजस्थान के बालोतरा के गडरारोड उपखण्ड मुख्यालय के दक्षिण मेघवाल बस्ती में पतंग उतारने के लिए घर की छत पर चढ़े दस साल के बालक की हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। थानाधिकारी गडरारोड हनुमानराम विश्नोई ने बताया कि 10 वर्षीय राजेश पुत्र जैरामराम मेघवाल निवासी दक्षिण मेघवाल बस्ती विद्युत लाइन में पतंग फंसी देख उसे उतारने के लिए छत पर चढ़ा।
पतंग उतारते वक्त वह हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद सीएचसी गडरारोड ले आए, जहां चिकत्सक ने मृत घोषित किया शव को मोर्चरी में रखवाया और शाम को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंपा। लोगों के अनुसार पतंग हाइटेंशन तारों के ऊपर फंसी हुई थी, जिसे उतारने की कोशिश में यह हादसा हुआ।

परिजन सदमे में

घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से बच्चे के परिजन सदमे में हैं। गौरतलब है कि कस्बे सहित बॉर्डर के गांवों में पिछले कुछ सालों से मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ है। ऐसे में यहां गांव-गांव पतंग व मांझा बिकने लगा है। पतंग कटने पर बच्चे उसे लेने दौड़ते हैं।
यह वीडियो भी देखें

उपखण्ड और पंचायत समिति मुख्यालय बनने के बाद गडरारोड कस्बे में आबादी विस्तार हो रहा है। कस्बे के चारों तरफ आवासीय कॉलोनी बस रही है। ऐसे में पुराने समय की हाइटेंशन तारों के नीचे भी कई घर बस गए हैं। ऐसे में हाइटेंशन लाइनों को स्थांतरित करना जरूरी है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष उत्तमाराम मेघवाल ने बताया कि प्रशासन को आबादी विस्तार के साथ विद्युत लाइनों को व्यवस्थित करना होगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: चाइनीज मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन, लगे 16 टांके

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / राजस्थान में हाइटेंशन तार में फंसी पतंग उतार रहा था 10 साल का मासूम, बिजली के झटके ने छीन ली सासें, परिवार में कोहराम

लेटेस्ट बाड़मेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.