बाड़मेर

करोड़ों का जुर्माना वसूला, फिर भी नहीं रुक रहा बजरी का अवैध कारोबार

– खनिज विभाग, पुलिस व विजिलेंस टीम पर रहती है नजर, साढ़े तीन साल में 8 करोड़ 73 लाख वसूले, 1200 प्रकरण बनाए

बाड़मेरJul 18, 2021 / 09:01 pm

भवानी सिंह

barmer news

बाड़मेर.
बाड़मेर जिले में खजिन, पुलिस व प्रशासन की एसआईटी टीम अवैध बजरी पर लगाम कसने में नाकाम है। यहां बजरी माफिया का नेटवर्क इतना मजबूत हो गया है कि टास्क फोर्स टीम के रवाना होते ही बजरी माफिया तक सूचना पहुंच जाती है और माफिया सक्रिय हो जाता है। जिले में बजरी का अवैध खनन इतना बढ़ गया है कि विभाग की ओर से वसूली पेनल्टी का आंकड़ा करोड़ो में पहुंच गया है, लेकिन अवैध खनन पर रोक नहीं लग पाई है।

जिले में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद 16 सितंबर 2017 से अब तक विभाग ने बजरी अवैध खनन व परिवहन के 1 हजार 206 प्रकरण बनाएं है, साथ ही बजरी माफिया से 8 करोड़ 73 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। इसके बावजूद भी लूणी नदी में अवैध बजरी खनन पर रोक नहीं लग पाई है। जुर्माना राशि करोड़ो में पहुंचने से जाहिर है कि सरकारी तंत्र सुस्त है या मिलीभगत से बजरी माफिया हावी हो रहा है। अब विभाग का दावा है कि चैक पोस्ट स्थापित की जाएगी।

200 डंपर पार होते हैं प्रतिदिन
प्रतिदिन 200 से अधिक डंपर लूणी नदी में उतरते है और पकड़े जाते है महिने में चार व पांच। यह कार्यवाही महज दिखावा बन जाती है। हालांकि खनिज विभाग लगातार कार्यवाही के लिए प्रयासरत है, लेकिन बजरी माफिया हावी हो रहा है।

यहां होता है अवैध खनन
लूणी नदी में सिणधरी, भाटाला, पायला खुर्द, सड़ा, गुड़ामालानी, नगर, बालोतरा, गादेसरा, पचपदरा व समदड़ी क्षेत्र में अवैध खनन होता है। हालांकि विभाग ने बाड़मेर जिले में 49 खातेदारी भूमि में लीज दे रखी है, लेकिन वहां पर पर्याप्त मात्रा में बजरी नहीं मिलती है।। ऐसे में अवैध खनन बढ़ गया है।

साढ़े तीन साल में यों हुई कार्रवाई
खनन – 41
परिवहन – 1141
भण्डारण – 24
कुल मामले – 1206
दर्ज एफआइआर – 16
जुर्माना वसूला – 8 करोड़ 73 लाख
एनजीटी शुल्क – 1 करोड़ 54 लाख

– लगातार कार्रवाई हो रही है
बजरी खनन को लेकर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। जुर्माना राशि भी करोड़ो रुपए वसूल की गई है। आज कलक्टर के निर्देश पर दो बजरी से भरे डंपर जब्त कर दो लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है। विभाग की टीमें लगातार बजरी खनन को लेकर नजर बनाएं हुए है। – भगवानसिंह, खनि अभियंता, खनिज विभाग, बाड़मेर

Hindi News / Barmer / करोड़ों का जुर्माना वसूला, फिर भी नहीं रुक रहा बजरी का अवैध कारोबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.