बाड़मेर

संडे है तो फिर सफाई नहीं होगी, क्योंकि वजह है ये…

संडे को सफाई की छुट्टी, आपने ऐसा सुना नहीं होगा लेकिन बालोतरा जिला मुख्यालय पर ऐसा देखा जा सकता है। क्योंकि यहां रविवार को सफाई की भी छुट्टी रहती है। ऐसे में कचरे के ढेर लगे भले ही नालियां ओवर फ्लो हो जाए, इस दिन नगरपरिषद सफाई नहीं करवाती।यह परंपरा सालों से चली आ रही है जिसे कोई नहीं बदल रहा। इसका खामियाजा बालोतरा की जनता व दुकानदार भुगत रहे हैं।

बाड़मेरOct 06, 2024 / 11:35 pm

Dilip dave

कचरे-गदंगी के ढेर से आमजन, दुकानदार परेशान

पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान संचालित किया जा रहा है। सरकार व अधिकारी बेहतर सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ नगर बालोतरा में रविवार अवकाश के दिन सफाई नहीं की जाती है। पिछले कई वर्ष से रविवार के दिन सफाई कार्य नहीं करने से बिगड़ी व्यवस्था से हजारों लोग परेशानी उठाते हैं। वहीं शहर का सौंदर्य कारण प्रभावित होता है। त्योहारी सीजन प्रारंभ हो चुका है, इसके बाद वैवाहिक सीजन प्रारंभ होगा। ऐसे में अवकाश के दिन सफाई नहीं करने से आमजन , दुकानदारों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।

कई सालों से चल रहा नियम

देश में सरकार एक ओर जहां स्वच्छता अभियान संचालित कर रही है, दूसरी और शहर बालोतरा में नगर निकाय प्रशासन ने रविवार के दिन स्वच्छता कार्य का अवकाश सा घोषित कर रखा है। नगर में पिछले कई वर्ष से रविवार के दिन पूरे शहर की सफाई नहीं करने के साथ जमा कचरे, गदंगी को नहीं उठाया जाता है। इस पर बिगड़ी सफाई व्यवस्था से आमजन व दुकानदारों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है।

अवकाश के दिन जगह-जगह लगते कचरे, गंदगी के ढेर

नगर में रविवार अवकाश के दिन नगर परिषद की ओर से सफाई कार्य नहीं किया जाता है। सफाई कर्मियों के सफाई नहीं करने के साथ एकत्रित कचरा नहीं उठाने से जगह-जगह कचरा , गंदगी के ढेर लगते हैं।अवकाश के दिन फुर्सत पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचते हैं। इस पर बिगड़ी सफाई व्यवस्था से आमजन,दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ती है। वही इससे सौंदर्य कारण प्रभावित होता है। इससे लोगाें व दुकानदारों में रोष है।

त्योहारी, वैवाहिक सीजन पर सफाई का अवकाशपड़ रहा भारी-

नवरात्र पर्व के साथ त्योहारी सीजन प्रारंभ हो गया है। नवरात्रा, दशहरा, दीपावली पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर लोग खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ते हैं। इसके बाद वैवाहिक सीजन प्रारंभ होगा। इस पर अगले दो से तीन महीनाें तक बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी। इस पर स्थानीय नगर परिषद में प्रशासन के रविवार अवकाश के दिन सफाई कार्य नहीं करने का निर्णय बड़ी मुसीबत बना हुआ है। रविवार अवकाश के दिन बिगड़ी सफाई व्यवस्था से प्रभावित बिक्री से दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

इनका कहना है

सरकार नियमित साफ सफाई करने के लिए कहती है। दूसरी ओर बालोतरा में रविवार अवकाश के दिन सफाई नहीं की जाती है। इस पर बाजार में जगह-जगह गंदगी, कचरे के लगे ढेर से माहौल दूषित होता है। नगर परिषद अवकाश के दिन सफाई कार्य करवाने का कार्य प्रारंभ करें। इससे माहौल अच्छा हो। – सागर सिंहल दुकानदार
सफाई कार्य दैनिक जीवन से जुड़ा हुआ है। इसमें रविवार अवकाश के दिन सफाई कार्य नहीं करना, उचित नहीं है।त्योहारी सीजन के बाद वैवाहिक सीजन प्रारंभ होगा। 2 से 3 महीने तक बाजार में अधिक भीड़ रहेगी। नगर परिषद अवकाश के दिन सफाई कार्य करवाएं। इससे आम दिनों की तरह लोगों को अच्छी सुविधा मिले।- राकेश प्रजापत दुकानदार

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / संडे है तो फिर सफाई नहीं होगी, क्योंकि वजह है ये…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.