सांसद ने भी लगाए गंभीर आरोप
नगर परिषद बोर्ड की बैठक में भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों ने नवो
बाड़मेर अभियान में नगर परिषद के पार्षदों के अनदेखी के आरोप लगाए। पार्षदों ने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा हमें निकम्मा मानते हुए नजरंदाज किया जा रहा है। हम पाकिस्तान के नहीं, बाड़मेर शहर के ही जनप्रतिनिधि हैं। वहीं, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी निजी फर्म को दिए गए टेंडर में वित्तीय अनियमिताओं का आरोप लगाया।
पार्षदों ने उठाए सवाल
पार्षदों का कहना है कि जो टेंडर पूर्व में 6-7 लाख का होता था वो आज अचानक 30 लाख का कैसे हो गया। इसमें बड़े घोटाले की आशंका है, इसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि नवो बाड़मेर अभियान के तहत शहर के मुख्य चौराहों और सड़कों को भामाशाहों के साथ एक एमओयू के तहत गोद देकर सौंदर्यकरण करवाया जा रहा है। इन चौराहे और सड़कों का सौंदर्यकरण कराने वाले भामाशाह अपने नाम के बड़े-बड़े बैनर लगा रहे हैं। इसका स्थानीय जन प्रतिनिधि इसका विरोध कर रहे हैं।