scriptआग लगने से घरेलू सामान जलकर नष्ट | Household items destroyed by fire | Patrika News
बाड़मेर

आग लगने से घरेलू सामान जलकर नष्ट

रहवासी ढाणी आग लगने से जलकर राख का ढेर हो गई

बाड़मेरNov 28, 2021 / 02:11 am

Dilip dave

आग लगने से घरेलू सामान जलकर नष्ट

आग लगने से घरेलू सामान जलकर नष्ट


सवाऊ पदमसिंह. ग्राम पंचायत मेघवालों की बस्ती के इंद्रोणियों का तला में शनिवार दोपहर को दिन में अज्ञात कारणों से रहवासी ढाणी आग लगने से जलकर राख का ढेर हो गई।
जानकारी के अनुसार लाखाराम पुत्र ताजाराम सारण की ढाणी में आग लगने से ढाणी में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार तेजाराम दुगेर और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग फैल चुकी थी।
जिसके कारण आग पर काबू नहीं हो सका व तमाम घरेलू सामान चार चारपाई बिस्तर पांच बोरी बाजरी, दो बोरी ग्वार एक बोरी मतीरा व सोना गहने संपूर्ण कागजात जलकर नष्ट हो गए। ग्रामीणों ने नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।
पटवारी मोहरसिंह ने बताया कि मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। मैंने मौका रिपोर्ट तैयार कर ली है। पीडि़त को एक लाख 41 हजार का नुकसान हुआ है, जो रिपोर्ट तुरंत उच्च अधिका रियों को भेजी जाएगी।

Hindi News / Barmer / आग लगने से घरेलू सामान जलकर नष्ट

ट्रेंडिंग वीडियो