पांच वर्ष पहले 2018-19 में सरकार की ओर से पक्के मकान से वंचित परिवारों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदन लिए थे। भारत सरकार के आवास साप्ट पर आवेदन ऑनलाइन होने के कुछ ही समय बाद वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायतों को लक्ष्य आवंटन के साथ आवासों की स्वीकृति जारी हुई। जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के 15-20 फीसदी परिवारों को ही आवास मिला था। उसके बाद पिछले तीन वर्षों से लक्ष्य आवंटित नहीं होने पर राजस्थान पत्रिका ने 21 जुलाई के अंक में ‘पांच साल पहले दिखाया पक्के आवास का सपना, आशियाना बनाना तो दूर सूची ही जारी नहीं की’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर सूची में शामिल परिवारों की पीड़ा को उजागर किया गया। इसके बाद अब आवास के लिए लक्ष्य का आवंटन हुआ है।
21 ब्लॉक के लिए 10298 का लक्ष्य मिला
हाल ही में ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाड़मेर-बालोतरा जिले के 21 ब्लॉक को 10298 का लक्ष्य आवंटित हुआ है। जिसमें सबसे अधिक गडरारोड़ को 986 व सबसे कम पायलाकलां को 227 आवासों का लक्ष्य मिला है। साथ ही पंचायत समिति धोरीमन्ना को 892, बायतु को 672, चौहटन को 672, बाड़मेर को 652, गिड़ा को 637,फागलिया को 596, बालोतरा को 521,सेड़वा व गुड़ामालानी को 494- 494,बाड़मेर ग्रामीण को 468, कल्याणपुर को 380, समदड़ी को 368, शिव को 353, बाड़मेर को ,धनाऊ को 351, पाटोदी को 333,सिणधरी को 330,सिवाणा को 316,रामसर को 310,आडेल को 244 आवासों का लक्ष्य मिला है। आवेदन लिए जाएंगे
ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक को 353 का लक्ष्य मिला है। जिसे ग्राम पंचायतवार आवंटित कर वरीयता सूची में शामिल लाभार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त होने के साथ ही स्वीकृत जारी की जाएगी।
ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक को 353 का लक्ष्य मिला है। जिसे ग्राम पंचायतवार आवंटित कर वरीयता सूची में शामिल लाभार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त होने के साथ ही स्वीकृत जारी की जाएगी।
- तनदान चारण, ग्रामीण पीएम आवास प्रभारी एवं सहायक विकास अधिकारी, शिव
यह भी पढ़ें