बाड़मेर

हादसों को न्योत रहा सरकारी ट्यूबवेल, जिम्मेदार मौन

– लाखासर में कई सालों से कनेक्शन के अभाव खुला ट्यूबवेल बना परेशानी का सबब

बाड़मेरJun 04, 2021 / 12:50 am

Dilip dave

हादसों को न्योत रहा सरकारी ट्यूबवेल, जिम्मेदार मौन

बाड़मेर. सरकारी तंत्र की अनदेखी के चलते ग्राम पंचायत सोडियार में ट्यूबवेल हादसे को न्योत रहा है। लाखासर में कई सालों से लाइन कनेक्शन के अभाव में ट्यूबवेल खुला पड़ा है पास में विद्यालय होने से अनहोनी का डर रहता है। ग्राम पंचायत सोडियार के लाखासर गांव में ट्यूबवेल 2005 बना था। इसको बिजली के कनेक्शन से जोड़ गांव वालों को पेयजल का फायदा दिया जा सकता था। ट्यूबवेल के ऊपर से थ्री फेस लाइट गुजर भी रही है, लेकिन अब तक कनेक्शन नहीं जोड़ा, जिस पर यह ट्यूबवेल लोगों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।
क्योंकि लाखासर स्कू ल के पास में होने से बच्चे यहां से होकर गुजरते हैं। ग्रामीणों ने यहां पत्थर की पट्टियां (छीणे) लगा कर अस्थायी सुरक्षा तो कर दी है, लेकिन अनहोनी का डर हर वक्त रहता है। पेयजल संकट मिटा नहीं परेशानी बढ़ा दी
– गौरतलब है कि गांव में पेयजल संकट के समाधान के लेकर ट्यूबवेल बनाया था। करीब १६ साल से ट्यूबवेल बना हुआ है, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं है। एेसे में शुरू नहीं हो पाया। वहीं, खुला ट्यूबवेल हादसे को न्योत रहा है जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
और भी कई जगह एेसी स्थिति– लाखासर ही नहीं जिले में और भी कई जगह ओपन ट्यूबवेल हादसे को न्योत रहे हैं। चौहटन की ग्राम पंचायत खेमपुरा के थोरीवाला में ट्यूबवेल भी हादसे का कारण बना हुआ है। जिसको लेकर पत्रिका ने विभाग को आगाह भी किया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुआ है। हादसे का खुला निमंत्रण– लाखासर में कई सालों से सरकारी ट्यूबवेल हादसे को खुला निमंत्रण दे रहा है। बिजली कनेक्शन के अभाव में यह स्थिति है। पास में विद्यालय होने से हर वक्त अनहोनी का डर रहता है। जल्द ही कनेक्शन करवा आमजन को राहत दी जाए।- लूम्भाराम बेनीवाल, ग्रामीण सोडियार

Hindi News / Barmer / हादसों को न्योत रहा सरकारी ट्यूबवेल, जिम्मेदार मौन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.