बाड़मेर में प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 48.8 डिग्री पहुुंच गया है। बालोतरा में पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। एक युवक की मौत में भी गर्मी की आशंका जताई जा रही है। बाड़मेर अस्पताल में भी गर्मी से सताए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि दिन में एसी जवाब देने लग गए है औैर इनकी जगह अब वार्ड में कूलर लगाकर राहत पहुंचाई जा रही है।
यह भी पढ़ें
अब मनरेगा मजदूरों की वीडियो क्लिपिंग से होगी हाजिरी, प्रदेश भर में लागू करने की तैयारी शुरू
बाड़मेर में कहर बरपाती गर्मी ने अब रात-दिन का चैन छीन लिया है। 48.8 डिग्री तापमान पर डामर पिघलने लगा है। लगातार 48 घंटो सें 48 पार तापमान को लेकर चिकित्सक कहते है कि अब पूर्णतया सचेत रहने की जरूरत है। गर्मी का लगातार 48 पार रहना अतिरिक्त सावधानी बरतने का संकेत है। बॉर्डर पर तापमान का कहर 48.8 से ज्यादा है। तामलौर गांव से लिया तापमापी में 50 डिग्री का तापमान आया है। वहीं कई लोगों ने अपनी कार में 49 से 50 के बीच में तापमान नोट किया है।