14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमजन को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया

मास्क बांटे

less than 1 minute read
Google source verification
आमजन को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया

आमजन को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया

बाड़मेर. रावणा राजपूत नगर सभा, जिला युवा सभा, महिला सभा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयुर्वेदिक काढ़ा गायत्री चौक में पिलाया गया।

नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़, महिला नगर अध्यक्ष मधु परिहार, नगर उपाध्यक्ष हमीर सिंह परिहार, जिला युवा अध्यक्ष जयमल सिंह परिहार, महिला जिला महामंत्री अनीता चौहान, नगर उपाध्यक्ष चुतर सिंह दोहट, भूरसिंह दोहट, युवा संरक्षक खीम सिंह चौहान के देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पिलाया गया।

बिहारी सिंह परिहार, किशोर सिंह परिहार, गिरधर सिंह परिहार, हरीश सिंह परिहार, भवानी सिंह परिहार, मिर्चू सिंह परिहार उपस्थित थे। नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि 360 जनों को डोर-टू-डोर जाकर काढ़ा पिलाया तथा 100 मास्क वितरित किए।

बुधवार को बालिका छात्रावास बाड़मेर गादान के आपपास ढाणियों में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जाएग।

बाड़मेर. भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल व सेवा संगठन जिला संयोजक रमेशसिंह इंदा के निर्देशानुसार लोहार व मूर्तिकार परिवारों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया और मास्क वितरित किए। भाजपा जिला मंत्री अनिता चौहान, महिला,मोर्चा प्रभारी डॉ.राधा रामावत, गडरा मंडल अध्यक्ष भारूसिंह रावतसर, ओबीसी मोर्चा महामंत्री हरीसिंह राठौड़ व नगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा खीमसिंह चौहान ने काढ़ा पिलाया। उन्होंने टीकाकरण को लेकर जानकारी दी।