एटीएस पुलिस के अनुसार गिराब थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सीमा पार से तस्करी के लिए लाई गई 22 पैकेट हेरोइन (करीब बाईस किलोग्राम) जब्त कर आरोपी देरावरसिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी सोढ़ों की ढ़ाणी पांचला, कालूसिंह पुत्र खेतसिंह, खेतसिंह पुत्र दीपसिंह व देवीसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी सोढ़ों की बस्ती, अभे का पार गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक बाइक व बोलेरा वाहन भी बरामद हुआ है।
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि यह खेप सीमा पार पाकिस्तान से आई है। एटीएस मादक पदार्थ की सीमा पार से तस्करी व आगे की सप्लाई को लेकर सख्ती से पूछताछ में जुटी है। एटीएस के मुताबिक जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। यह कार्रवाई जोधपुर एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल के नेतृत्व में हुई। कार्रवाई में बाड़मेर पुलिस का सहयोग रहा।
पंजाब पहुंचनी थी सप्लाई
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि हेरोइन की सप्लाई पंजाब के तस्करों तक पहुंचनी थी। एसटीएस के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से एनडीपीएस तस्करी में लिप्त पंजाब के तस्करों का क्षेत्र में निरंतर आवाजाही है। साथ ही बॉर्डर व पंजाब के तस्करों के बीच गठजोड़ चल रहा है।