बालोतरा . शहर में रेल फाटकों के बंद होने से परेशान आमजन को शीघ्र राहत मिलेगी। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से इसके लिए 96 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यह ओवरब्रिज डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार होगा।
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी 4 मार्च को स्वयं या वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इसका शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री मनसुख मण्डाविया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आमंत्रित किया गया है।
रेल आवागमन पर यहां जीरो, प्रथम, द्वितीय व तृतीय रेल फाटकों के इसके पहुंचने से दस मिनट पहले बंद होने व गुजरने के दो से तीन मिनट बाद खुलने पर हर दिन हजारों जनों को परेशानी उठानी पड़ती है।
लोग लम्बे समय से ओवरब्रिज निर्माण की मांग कर रहे थे। कुछ माह पूर्व केंद्र सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय ने इसके निर्माण के लिए 96 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे।