बाड़मेर

पहले लाइसेंस, अब उद्घाटन के चक्कर में नहीं खुल रहे ब्लड बैंक के ताले

बालोतरा BALOTRA. नगर Town में आठ माह पहले बनकर तैयार हुआ ब्लड बैंक भवन पहले लाइसेंस License व बाद में औपचारिक उद्घाटन Formal inauguration नहीं होने पर आज भी तालों में बंद है। जबकि ब्लड बैंक Blood bank संचालन Operations के लिए आवश्यक लाइसेंस, उपकरण equipment व कार्मिक उपलब्ध है। ब्लड बैंक का संचालन नहीं होने पर मरीज व परिजन को आज भी जोधपुर JODHPUR से रक्त लाना पड़ता है। अधिक दूरी पर परेशानी उठानी पड़ती है।

बाड़मेरJul 30, 2019 / 07:09 pm

ओमप्रकाश माली

First licence, now open blood bank locks in the opening

पहले लाइसेंस, अब उद्घाटन के चक्कर में नहीं खुल रहे ब्लड बैंक के ताले
दो सप्ताह पहले जारी किया गया था लाइसेंस
35 लाख का भवन आठ माह से फांक रहा धूल
संचालन के लिए उपकरण व स्टॉफ पर्याप्त
बालोतरा. नगर में आठ माह पहले बनकर तैयार हुआ ब्लड बैंक भवन पहले लाइसेंस व बाद में औपचारिक उद्घाटन नहीं होने पर आज भी तालों में बंद है। जबकि ब्लड बैंक संचालन के लिए आवश्यक लाइसेंस, उपकरण व कार्मिक उपलब्ध है। ब्लड बैंक का संचालन नहीं होने पर मरीज व परिजन को आज भी जोधपुर से रक्त लाना पड़ता है। अधिक दूरी पर परेशानी उठानी पड़ती है।
नगर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में दो दशक से संचालित हो रहे ब्लड बंैक भवन के नाको मापदण्ड अनुसार नहीं बने होने पर जून 2015 में इसका संचालन बंद किया गया था। नाको के निर्देश पर राज्य सरकार ने ब्लड स्टोरेज संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया था। इस पर चिकित्सालय प्रशासन जोधपुर उम्मेद चिकित्सालय से रक्त लाकर मरीजों को उपलब्ध करवाता था।
उद्घाटन के चक्कर में ताले में बंद भवन-प्रदेश सरकार ने नाको मापदण्ड के अनुसार नगर के चिकित्सालय में ब्लड बैंक भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया था। इस पर करीब 35 की लाख लागत से आठ माह पूर्व भवन तैयार हुआ था। नाको टीम के दो बार निरीक्षण व जनप्रतिनिधियों की मांग के बाद लाइसेंस ऑथोरिटी ने ब्लड बंैक संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया। इस पर लंबे समय से परेशानियां झेल रहे शहर, क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र इसके प्रारंभ होने व अच्छी सुविधा मिलने की उम्मीद संजोई थी। लेकिन उद्घाटन नहीं होने पर भवन आज भी ताले में कैद है।
16 जुलाई को मिला लाइसेंस, संचालन नहीं – लाइसेंस ऑथोरिटी ने ब्लड बैंक भवन संचालन के लिए लाइसेंस 16 जुलाई को जारी किया था। तब से आज तक करीब दो सप्ताह बीत चुके हैं। जानकारी अनुसार भवन संचालन के लिए आवश्यक उपकरण है। दो स्थायी व पांच अनुबंध पर लेब टैक्नीशियन, तीन प्रयोगशाला सहायक चिकित्सालय में कार्यरत है। 330 यूनिट क्षमता के इस ब्लड बैंक में ब्लड रखने के लिए 3 फ्रीज भी उपलब्ध है। ब्लड बंैक का संचालन शुरू किया जा सकता है। लेकिन इसका संचालन नहीं होने व ब्लड स्टोरेज का लाइसेंस समाप्त होने पर रक्त की जरूरत पर शहर, क्षेत्र के मरीजों के परिजन जोधपुर जाकर ब्लड लाते हैं।
प्रशासन शीघ्र ब्लड बैंक करे शुरू – तीन वर्ष से बंद ब्लड बैंक पर शहर, क्षेत्र के मरीज व परिजन पहले से ही परेशान है। लाइसेंस जारी होने के बावजूद संचालन नहीं करना क्षेत्र भर के लोगों के साथ अन्याय है। प्रशासन शीघ्र संचालन शुरू करवाए। – नरपतसिंह राजपुरोहित
लोकार्पण का इंतजार करना गलत- बालोतरा बड़ा शहर है। 400 से अधिक गांव इससे जुड़े हुए हैं। हर दिन ऑपरेशन, हादसों में रक्त की जरूरत रहती है। लोकार्पण के इंतजार में इसका संचालन नहीं करना, सही नहीं है। मरीजों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संचालन शुरू करे। – दिलीप राव, समदड़ी

Hindi News / Barmer / पहले लाइसेंस, अब उद्घाटन के चक्कर में नहीं खुल रहे ब्लड बैंक के ताले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.