इंजन में शार्ट सर्किट से लगी आग ( barmer crime news ) जानकारी के अनुसार एक युद्धाभ्यास से बाड़मेर की तरफ लौट रही सेना की एक यूनिट दूधवा डेर की सरहद में स्थित खट्टू टाकली के पास पहुंची ही थी कि अचानक यूनिट के एक ट्रक के इंजन में शार्ट सर्किट से आग ( Fire in Truck Engine ) लग गई। अचानक लगी आग ने तत्काल ही विकराल रूप धारण कर लिया तथा पूरे ट्रक को चपेट में ले लिया।
आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर आए ट्रक ड्राइवर ने आग के बावजूद भी सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को एक साइड खड़ा कर दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग को देखकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर आए तथा सेना के जवानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
वाटर टैंक से पानी डालना शुरू किया घटना की सूचना मिलते ही दुधवा चौकी प्रभारी खंगाराराम गोदारा मय जाब्ते मौके पर पहुंच गए। पानी से भरे ट्रैक्टर व सेना के साथ में चल रहे वाटर टैंक से पानी डालना शुरू किया। आग की लपटें देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।
मौके से यूनिट के साथ लेकर चले गए
इस दौरान बार-बार सूचना के बावजूद भी बालोतरा से दमकल समय रहते मौके पर नहीं पहुंची जिससे ट्रक का अधिकतर हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद हाईवे जाम की स्थिति बन गई। आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दीं। इस मामले को लेकर सेना के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस चौकी में किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी तथा वाहन को मौके से यूनिट के साथ लेकर चले गए।
इस दौरान बार-बार सूचना के बावजूद भी बालोतरा से दमकल समय रहते मौके पर नहीं पहुंची जिससे ट्रक का अधिकतर हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद हाईवे जाम की स्थिति बन गई। आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दीं। इस मामले को लेकर सेना के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस चौकी में किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी तथा वाहन को मौके से यूनिट के साथ लेकर चले गए।