बाड़मेर

बाड़मेर में बड़ा हादसा, फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

बाड़मेर में सोमवार रात को एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।

बाड़मेरSep 02, 2024 / 10:44 pm

Kamlesh Sharma

बाड़मेर में सोमवार रात को एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। पायलट के सुरक्षित होने की सूचना मिल रही है। फिलहाल प्लेन कौन सा था इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार फाइटर प्लेन ने उत्तरलाई एयर स्टेशन से उड़ान भरी थी। इस दौरान बाड़मेर जिले के बांद्रा गांव की सरहद के निकट प्लेन क्रैश हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंचे है। बताया जा रहा है कि पायलट के सुरक्षित है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में बड़ा हादसा, फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.