बता दें कि सात दिन बाद 17 जनवरी को उसके बेटे की शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। गुड़ामालानी थाना पुलिस के अनुसार मेगा हाईवे पर ट्रेलर ने एक कार को चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार ओमप्रकाश पुत्र भलाराम निवासी अरणियाली की मौत हो गई। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।
ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। हादसे के बाद क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करवाया गया। यह भी पढ़ें