बाड़मेर

ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किसान परेशान

नहीं हो रही कार्यवाही

बाड़मेरAug 17, 2021 / 12:30 am

Dilip dave

ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किसान परेशान

समदड़ी. बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली तेल चोरी होने का सिलसिला लगातार जारी है। बिना कोई डर और भय से चोर बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
समदड़ी के लूनी नदी में स्थित कृषों कुओं पर लगी बिजली आपूर्ति की डीपी से बिजली का तेल चोरी करने का सिलसिला जारी है। दो दिन पूर्व लूनी नदी में करमावास निवासी कानाराम चौधरी के कृषि कुएं के बिजली ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों से रात्रि को डीपी तोड़ उसमें से बिजली का बहु कीमती तेल चोरी कर लिया। डीपी तोडऩे और तेल चोरी करने के बाद सम्बंधित कृषि कुएं की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है इससे फसलों की सिंचाई बन्द हो गई ।
फसलें जलने के कगार पर पहुंच गई है । कृषक पिछले कई दिनों से पुलिस व डिस्कॉम के चक्कर लगा रहे है पर उन्हें कोई सन्तुष्ट जबाव नहीं मिल रहा है । इसी प्रकार से मूलाराम व लाल मोहम्मद के कृषि कुएं की डीपी से भी गत दिनों बिजली का तेल चोरी हो चुका है।
ज्ञात रहे कि लूनी नदी में सैकड़ों की संख्या में किसानों के कृषि कुएं है इससे फसलों की सिंचाई हो रही है । मगर डीपी से तेल चोरी होने से किसान लगातार परेशान हो रहे हैं।

Hindi News / Barmer / ट्रांसफार्मर से तेल चोरी किसान परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.