बाड़मेर

ये किसान हर दिन कमा रहा 7000 रुपए, 15 बीघा खेत में इस तरीके से लगाई सब्जियां

Farmer News: कुछ साल पहले अपने कृषि फार्म पर अलग-अलग सब्जियों का उत्पादन शुरू किया। आज उनके कृषि कुएं पर पांच-सात प्रकार की सब्जियों की पैदावार ले रहे हैं।

बाड़मेरOct 21, 2024 / 02:29 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: समय बदलने के साथ अब किसान खेती में आधुनिक तरीके अपनाकर अच्छी पैदावार कर साल में लाखों रुपए कमा रहे हैं। ईशरोल निवासी चेतनराम पूनिया ने परंपरागत खेती छोड़ नवाचार करते हुए खेत में सब्जी का उत्पादन शुरू किया। जिससे ना सिर्फ किसान के घर की आर्थिक सेहत सुधरी वरन दूसरों के लिए भी प्रेरणा बने।
पूनिया ने कुछ साल पहले अपने कृषि फार्म पर अलग-अलग सब्जियों का उत्पादन शुरू किया। आज उनके कृषि कुएं पर पांच-सात प्रकार की सब्जियों की पैदावार ले रहे हैं। इन सब्जियों को बाड़मेर मंडी में आपूर्ति कर लाखों रुपए कमा रहे है। इतना ही नहीं दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। परंपरागत खेती छोड़ नवाचार करना किसान के लिए आसान नहीं था। उनके सामने सबसे बड़ी पहली चुनौती बाड़मेर का मौसम था।
यहां सर्दियों में पारा कम ज्यादा हो जाता है तो गर्मियों में तापमान अर्द्धशतक लगा देता है। ऐसे में सब्जी को मौसम के अनुसार सहेजने के लिए वे अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। पूनिया के अनुसार प्रतिदिन 5 से 7 हजार रुपए की मंडी में सब्जी बेच रहे हैं। उन्होंने 15 बीघा जमीन पर ककड़ी,बैगन, टमाटर, मिर्ची,भिड़ी,पता गोभी की सब्जियों लगाई और करीब 60 दिनों बाद वह सब्जी का उत्पादन शुरू हो गया। इसके बाद हर दिन सात हजार रुपए की कमाई हो रही है। वे हर मौसम में अलग-अलग सब्जियां लगाते हैं।
यह भी पढ़ें

Gold-Silver के दामों में रेकॉर्ड तेजी, 10 साल में सोने का 185% और चांदी का 151% भावों में आया उछाल

इन का उत्पादन


चेतनराम अपने 15 बीघा खेत में पांच प्रकार की सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। टमाटर, बैगन, मिर्ची, भिड़ी, पता गोभी का उत्पादन कर रहे हैं। अब प्याज और धनिया की खेती करने की तैयारी शुरू की है।

Hindi News / Barmer / ये किसान हर दिन कमा रहा 7000 रुपए, 15 बीघा खेत में इस तरीके से लगाई सब्जियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.