27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में मिला गला कटा व खून से सना शव, फैली सनसनी

- परिजन ने तलवार से गला काट आत्महत्या करने की दी रिपोर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
family reports of committing suicide by cutting throat with a sword

family reports of committing suicide by cutting throat with a sword

बालोतरा/सिवाना (बाड़मेर). सिवाना कस्बे में एक घर में शुक्रवार सुबह युवक का गला रेता हुआ ख्ूान से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास एक नंगी तलवार भी मिली।

इसकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजन का कहना है कि युवक ने सुबह तलवार से आत्महत्या की।

युवक के गले में गहरा घाव होने से पुलिस मामले को संदिग्ध मान परिजन से सख्ती से पूछताछ करने में जुटी हुई है। मृतक की मां ने पुलिस को युवक के आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंप दिया।

सिवाना कस्बे स्थित प्रताप नगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह राणाराम (35) पुत्र हरीराम वादी का लहूलुहान स्थिति में उसके ही घर मेें शव पड़ा था।

सुबह करीब 6 बजे मृतक की माता गंगादेवी उठी तो आंगन में बेटे का गला कटा हुआ खून से लथपथ शव देख होश फाख्ता हो गए। शव के पास तलवार पड़ी थी। मृतक की माता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस से लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। मृतक युवक की पत्नी की करीब 5 साल पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक के एक 6 साल की पुत्री है।