शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामनाएं की। वैरमाता मंदिर विकास समिति अध्यक्ष दलपतसिंह राठौड़, सचिव रमेश धारीवाल सहित कमेटी सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे। तीन दिवसीय विरात्रा मेला शुरू-
वांकलधाम वीरात्रा में लगने वाला तीन दिवसीय मेला शुक्रवार को आरती पूजन व श्रद्घालुओं की रेलमपेल के साथ शुरू हो हुआ जो रविवार तक जारी रहेगा। शुक्रवार सवेरे से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। दिन चढऩे के साथ ही मेला परवान चढ़ गया। लोगों ने दर्शन-पूजन कर खुशहाली की कामना की। मेले को लेकर वांकलमाता के धवल मंदिर को विशेष लाइट एवं फूल मालाओं से सजाया गया है।
वांकल विरात्रा माता धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारी व भक्तजन मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में जुटे है। ट्रस्ट अध्यक्ष कैप्टन सगतसिंह परो एवं सचिव भैरसिंह ढोक ने बताया कि यह आस्था केंद्र जल्द ही रोप.वे से जुड़ेगा, जिसके लिए ट्रस्ट मण्डल प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि मेले में ट्रस्ट मण्डल की ओर से आवास, भोजन, बिजली, पानी, चिकित्सा की माकूल व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेला परिसर एवं मन्दिर को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है।