scriptगांवों से शहर तक उत्साह व उमंग | Excitement and enthusiasm from villages to cities | Patrika News
बाड़मेर

गांवों से शहर तक उत्साह व उमंग

– राजस्वमंत्री ने फहराया ध्वज, मार्च पास्ट की ली सलामी

बाड़मेरAug 15, 2021 / 08:11 pm

Dilip dave

गांवों से शहर तक उत्साह व उमंग

गांवों से शहर तक उत्साह व उमंग

बाड़मेर. ७५वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय सहित गांव, कस्बों व ढाणियों में आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा लहराया गया। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय आदर्श स्टेडियम में हुआ।
यहां आयोजित मुख्य समारोह में राजस्वमंत्री हरीश चौधरी ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिले सहित प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का पर्व हमारे लिए विशेष महत्व रखता है।
आजादी की लड़ाई में शहादत देने, यातनाएं सहने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से देश की एकता और अखंडता को मजबूर रखने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इससे पहले राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ।
पुलिस, अद्र्ध सैनिक बल, बीएसएफ, छात्र-छात्राओं आदि ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं, विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई। उत्कृष्ट सेवा पर विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य पर नब्बे लोगों को सम्मानित किया गया।

Hindi News / Barmer / गांवों से शहर तक उत्साह व उमंग

ट्रेंडिंग वीडियो