scriptशिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से उभरती प्रतिभाएं | Emerging talents by organizing sports competition with education | Patrika News
बाड़मेर

शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से उभरती प्रतिभाएं

– रावणा राजपूत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता आरम्भ

बाड़मेरAug 15, 2021 / 12:06 am

Dilip dave

शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से उभरती प्रतिभाएं

शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से उभरती प्रतिभाएं

.बाड़मेर. रावणा राजपूत जिला युवा सभा समाज की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को रेलवे मैदान में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति दिलीप माली के सानिध्य में हुआ। दिलीप माली ने बल्ला घुमा व जिलाध्यक्ष जयमलसिंह परिहार ने गेंद फेंक कर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
माली ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाएं निखरती है। रावणा राजपूत समाज वर्ष में दो बार खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर सामाजिक कार्यक्रम कार्य करता है।

जयमलसिंह ने कहाा कि सामाजिक युवा वर्ग की 16 टीमें क्रिकेट प्रतियोगिता, विभिन्न प्रकार की दौड़े व छोटे बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। सभी खिलाडिय़ों को टी-शर्ट अमृत सिंह बीदा सिणधरी और भूरसिंह दोहट की ओर से दिए जाएंगे। साथ ही विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समाजसेवी महादेव सिंह परिहार, नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़, नगर संरक्षक अर्जुन सिंह भाटी, नगर कोषाध्यक्ष नारायण सिंह गोगादेव, पार्षद नीम्बसिंह देवड़ा के आतिथ्य व छोटू सिंहउपप्रधान के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। जिला खेल मंत्री गोपालसिंह गोहिल ने बताया कि आज प्रथम मैच में आरडीएक्स गांधीनगर, द्वितीय मैच में स्वर्गीय आनंदपाल टाइगर फोर्स, तृतीय मैच में जय भवानी क्लब गांधी नगर की टीम विजयी रही।
रविवार को स्टार गोहड का तला चौहटन व ठाकुर सिंह क्लब चौहटन, हाजर बाबा क्लब रोहिडा पाड़ा व करण क्लब गांधीनगर ठाकुर सिंह क्लब कापराऊ व चामुंडा सेना चौहटन और अंतिम मैच पोकरण व दरबार क्लब रानी गांव के बीच खेला जाएगा।
गेमरसिंह चौहान, हमीर सिंह परिहार, वीरसिंह सोलंकी, खीमसिंह चौहान, जितेंद्र सिंह परमार सुरेंद्र सिंह गोहिल, ओमसिंह गोहिल, बाबू सिंह चौहान, बिहारीसिंह परिहार, उगम सिंह सोलंकी, शैतान सिंह राणा,भाखरसिंह सोनड़ी, गोविंदसिंह सोढा, अमर सिंह विशाला, मोहनसिंह भाटी, हाथीसिंह कापूरडी, कालू सिंह राठौड़ ,रमेश सिंह दोहाट जगदीश सिंह राठौड आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक हरिसिंह राठौड़ ने बताया कि अतिथियों ने खिलाडि़यों का परिचय करते हुए सभी का अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि समापन कार्यक्रम रावणा राजपूत शिक्षण संस्था बालिका छात्रावास सोनाणियो की ढाणी गादान में 18 अगस्त को होगा।

Hindi News / Barmer / शिक्षा के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से उभरती प्रतिभाएं

ट्रेंडिंग वीडियो