शिक्षा विभाग
इन ब्लॉक में होगी प्रतियोगिताएं- बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, आडेल व फागलिया ब्लॉक की प्रतियोगिताएं 6 फरवरी मंगलवार को, सेड़वा, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी व धनाऊ की प्रतियोगिताएं 7 फरवरी बुधवार को व शिव, गडरारोड, रामसर व चौहटन की प्रतियोगिताएं 8 फरवरी गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर होंगी।
जिला स्तर पर मिलेगा पुरस्कार- ब्लॉक स्तर पर प्रथम व द्वितीय रहने वालों के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें प्रथम को तीन सौ रुपए, द्वितीय को ढाई सौ रुपए व तृतीय को दो सौ रुपए प्रतिमाह दस महीने के लिए मिलेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम आने पर 11 हजार, द्वितीय को 7500 व तृतीय को 5000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा।
यह भी पढ़ें
48 हजार रुपए दे रही सरकार, छात्र है कि ले ही नहीं रहे, क्यूं पढिए पूरा समाचार
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन- आशुभाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला व एकल गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता पंचायत समिति मुख्यालय के उमवि में होगी। वहीं शहरी क्षेत्र में चालीस विद्यालयों का ब्लॉक बना कर प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। एक विद्यार्थी किसी एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय रहने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे।इन ब्लॉक में होगी प्रतियोगिताएं- बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, आडेल व फागलिया ब्लॉक की प्रतियोगिताएं 6 फरवरी मंगलवार को, सेड़वा, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी व धनाऊ की प्रतियोगिताएं 7 फरवरी बुधवार को व शिव, गडरारोड, रामसर व चौहटन की प्रतियोगिताएं 8 फरवरी गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय पर होंगी।
जिला स्तर पर मिलेगा पुरस्कार- ब्लॉक स्तर पर प्रथम व द्वितीय रहने वालों के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें प्रथम को तीन सौ रुपए, द्वितीय को ढाई सौ रुपए व तृतीय को दो सौ रुपए प्रतिमाह दस महीने के लिए मिलेंगे। राज्य स्तर पर प्रथम आने पर 11 हजार, द्वितीय को 7500 व तृतीय को 5000 रुपए का पुरस्कार मिलेगा।
शिक्षा विभाग
यह भी पढ़ें