बाड़मेर

बाड़मेर जिला अस्पताल में लगेगी इको मशीन, हृदय रोगियों को मिलेगी जांच की सुविधा

-एमआरएस की बैठक में लिए गए कई निर्णय-बायोवेस्ट निस्तारण का प्रस्ताव नगर परिषद को भेजना होगा

बाड़मेरAug 08, 2021 / 08:30 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर जिला अस्पताल में लगेगी इको मशीन, हृदय रोगियों को मिलेगी जांच की सुविधा

बाड़मेर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर की बैठक का आयोजन रविवार को जिला कलक्टर सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर लोक बंधु ने की।
अधीक्षक संलग्न चिकित्सालय समूह डॉ. बी एल मंसूरिया ने बताया कि आंखों के ऑपरेशन के लिए फेको मशीन एवं हृदय रोगियो के जांच के लिए ईको मशीन विधायक निधि कोष से खरीदने की विद्यायक मैवाराम जैन ने स्वीकृति प्रदान की।
राजकीय चिकित्सालय के डोमेस्टिक कचरा नगर परिषद् बाड़मेर द्वारा निस्तारण किया जाएगा। बायोमेडिकल वेस्ट की सीटीएफ कनेक्टिविटी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अधीक्षक, संलग्न चिकित्सालय समूह राजकीय मेडिकल कॉलेज, बाड़मेर को निर्देश दिए कि अपने बेड्स का आंकलन कर एनजीटी के नियमानुसार प्रस्ताव बनाकर नगर परिषद् बाड़मेर को अग्रिम कार्रवाई को प्रेषित किया जाए।
वार्ड में लगेंगे इंटरकॉम
राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर के सभी वार्डों में इन्टरकॉम सिस्टम के लिए नया इन्टरकॉम सिस्टम खरीदा जाएगा। इसके लिए बीएसएनएन की सेवाएं भी ली जा सकेगी। एमसीएच विंग की दूसरी लिफ्ट को भी दूरस्त करवाकर एएमसी करवाई जाए। इस दौरान सोसायटी वर्ष 2020-2021 की आय-व्यय का लेखा जोखा प्रतिवेदन का निरीक्षण कर अनुमोदित किया गया।
सोसायटी की नई कार्यकारिणी
राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोसायटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डॉ. दिनेश परमार सहआचार्य एवं डॉ. कमला वर्मा सहआचार्य को वरिष्ठ चिकित्सक के तौर पर अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया गया।
ऑक्सीजन प्लांट जल्द हो शुरू
नवस्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लान्ट को क्रियाशील करने के लिए विद्युत कार्य सार्वजनिक निमाज़्ण विभाग की इलेक्ट्रीक विंग बाड़मेर से कराए जाने का निर्णय लिया। वहीं ऐसे प्लांट जिनका सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन प्लान्ट अभी तक नहीं आए है वेंडर्स से जल्द सम्पर्क कर अतिशीघ्र इंन्टालेशन कराने के लिए निर्देश दिए गए।
क्लास के लिए खरीदा जाएगा फर्नीचर
एमबीबीएस स्टूडेन्ट की क्लीनिकल क्लास शुरू होने के कारण कक्षा-कक्ष के लिए आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य विभागों के लिए फर्नीचर के लिए 5 लाख तक की मंजूरी दी गई। राजकीय चिकित्सालय, बाड़मेर में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच के अलावा की जा रही अन्य जाचों के शुल्क का निर्धारण एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर द्वारा निर्धारित दरों पर करने का निर्णय लिया। बैठक में विधायक मैवाराम जैन, प्राचार्य एवं नियत्रंक डॉ. आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई, डॉ. हनुमान चौधरी, आयुक्त दलीप पूनिया आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर जिला अस्पताल में लगेगी इको मशीन, हृदय रोगियों को मिलेगी जांच की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.