बाड़मेर

बाड़मेर में नशे की बड़ी खेप बरामद, कॉलेज स्टूडेंट्स पढ़ाई की आड़ में चला रहे थे नशे का कारोबार

Barmer News: बरामद मादक पदार्थो की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है।

बाड़मेरNov 24, 2024 / 01:50 pm

Alfiya Khan

बाड़मेर। डीएसटी (जिला विशेष टीम) व कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को शहर के शास्त्रीनगर में दबिश देकर 2 करोड़ का एमडी ड्रग्स बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थो की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है। एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने बताया कि ऑपरेशन ‘भौकाल” के तहत डीएसटी व कोतवाली पुलिस की टीम ने शास्त्रीनगर में दबिश देकर किराए के मकान में दो आरोपियों के कब्जे से 987 ग्राम एमडी व 189 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मनोहरलाल पुत्र सुजानाराम निवासी सोमारड़ी सेड़वा व भरतसिंह पुत्र विरधसिंह निवासी धांधलों की ढाणी बाखासर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ कई राज उगले हैं। पुलिस पूछताछ के आधार पर खरीद फरोख्त की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी है। वहीं अन्य पांच आरोपियों को मुकदमे में शामिल किया गया है, जिनकी तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

दिनेश मुख्य सरगना, बाड़मेर में पहुंचाता एमडी की खेप

पूछताछ में सामने आया है कि एमडी तस्करी का मुख्य सरगना वांटेड दिनेश पुत्र बाबूलाल निवासी रोहिला पूर्व धोरीमन्ना व भोमाराम निवासी चितरड़ी बाखासर है। इसमें दिनेश को एक दिन पहले सांचौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो 10 हजार रुपए का इनामी वांटेड था। बाड़मेर में बरामद हुई एमडी की दिनेश व भोमाराम ने ही सप्लाई पहुंचाई थी। आरोपी दिनेश के खिलाफ 3 प्रकरण दर्ज है।

दो मित्र व मकान मालिक भी बने आरोपी

आरोपी दिनेश के अलावा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के साथ किराए के मकान में रहने वाले अशोक पुत्र रामकिशन निवासी माणकी व पीराराम पुत्र रामकिशन निवासी माणकी को भी आरोपी बनाया है। इनकी सप्लाई करने में संलिप्तता पाई गई है। इसके अलावा मकान मालिक हेमाराज पुत्र हीराराम निवासी शास्त्रीनगर को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि मकान मालिक किराएदारों का सत्यापन करवाएं।

पढ़ाई की आड़ में किराए पर लिया मकान

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दोस्तों ने मिलकर पढ़ाई के लिए मकान किराए पर लिया। मुख्य वांटेड दिनेश के साथ मिलकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में एमडी व अफीम की सप्लाई शुरू कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आया मनोहरलाल बाड़मेर में वेटरनरी की पढ़ाई कर रहा है। इनके कब्जे से मादक पदार्थों की माप तौल के लिए इलेक्ट्रिक क कांटा, भारी मात्रा में छोटी-छोटी प्लास्टिक की थैलियां व पाउच बरामद हुए हैं। वहीं 7100 रुपए नकद बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें

उदयपुर SP ने पूरे थाने को किया लाइन हाजिर, SI सहित पूरी टीम पर बड़ा एक्शन; जानें वजह

बाइक, 11 वाहनों की नंबर प्लेट बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बिना नंबरी बाइक बरामद की गई। इसके अलावा बाइक व चार पहिया वाहनों की कुल 11 नंबर प्लेट व दो वाहनों की आरसी भी बरामद की गई। पुलिस ने नंबर प्लेट व आरसी के आधार पर भी जांच पड़ताल कर रही है। मकान से तीन मोबाइल बंद हालात में बरामद किए गए हैं, उनकी ईएमआई नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है।

कार्रवाई में यह रहे शामिल

एसपी ने बताया कि कार्रवाई में कोतवाल लेखराज सियाग, डीएसटी प्रभारी हनुमानराम, एएसआइ अमीनखां, कांस्टेबल हनुमानराम, मालाराम, नारायणराम, सवाईसिंह, कमांडो दिनेश व संदीप, कोतवाली थाना के उप निरीक्षक लिच्छाराम, कांस्टेबल रामचंद्र, दिनेशकुमार, रतनसिंह, गिरधरसिंह शामिल रहे। कार्रवाई में कांस्टेबल हनुमानाराम की विशेष भूमिका रही।
यह भी पढ़ें

ऑनलाइन सीखा तिजोरी तोड़ने का तरीका, फिर नेपाली दपंती ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में नशे की बड़ी खेप बरामद, कॉलेज स्टूडेंट्स पढ़ाई की आड़ में चला रहे थे नशे का कारोबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.