scriptओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डब्ल्स मुकाबले आज | .Doubles match in open table tennis competition today | Patrika News
बाड़मेर

ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डब्ल्स मुकाबले आज

जिला स्तरीय ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता

बाड़मेरSep 24, 2021 / 12:10 am

Dilip dave

ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डब्ल्स मुकाबले आज

ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डब्ल्स मुकाबले आज

बाड़मेर. जिला स्तरीय ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चौथे दिन गुरु वार को 50 वर्ष से ऊपर के मुकाबले खेले गए ंशंकर भवानी ने मनोज जोशी को 2-1 से पराजित किया। डॉ.़ मांगी लाल चौधरी ने रमेश कुमार सुथार को, नारायण दास सोनी ने जगदीश कुमार माथुर को, केसर सिंह लेगा ने कल्याण सिंह को हराया।
पहला सेमी फाइनल मुकाबला शंकर भवानी व केसर सिंह लेगा के मध्य खेला गया, जिसमें केसर सिंह 2-0 से विजयी रहे। दूसरा सेमी फाइनल डॉ एम एल चौधरी व एन डी सोनी के मध्य खेला गया, जिसमें नारायण दास सोनी 2-0 से विजयी रहे। अंडर- 50 का फाइनल मनजीत चौधरी व जतिन व्यास के मध्य व हार्ड लाइन मुकाबला देवा राम चौधरी व अभिनंदन गर्ग के मध्य खेला जाएगा ।
डॉ. सवाई खत्री ने डिफेसमेंट की व्यवस्था की जिस पर आयोजन सचिव देवा राम चौधरी ने उनका धन्य वाद ज्ञापित किया। शुक्रवार 24 सितंबर को डब्ल्स के मुकाबले खेले जाएंगे।

Hindi News / Barmer / ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डब्ल्स मुकाबले आज

ट्रेंडिंग वीडियो