पहला सेमी फाइनल मुकाबला शंकर भवानी व केसर सिंह लेगा के मध्य खेला गया, जिसमें केसर सिंह 2-0 से विजयी रहे। दूसरा सेमी फाइनल डॉ एम एल चौधरी व एन डी सोनी के मध्य खेला गया, जिसमें नारायण दास सोनी 2-0 से विजयी रहे। अंडर- 50 का फाइनल मनजीत चौधरी व जतिन व्यास के मध्य व हार्ड लाइन मुकाबला देवा राम चौधरी व अभिनंदन गर्ग के मध्य खेला जाएगा ।
डॉ. सवाई खत्री ने डिफेसमेंट की व्यवस्था की जिस पर आयोजन सचिव देवा राम चौधरी ने उनका धन्य वाद ज्ञापित किया। शुक्रवार 24 सितंबर को डब्ल्स के मुकाबले खेले जाएंगे।