बाड़मेर

फिल्मी स्टाइल में पकड़ा सवा करोड़ का डोडा पोस्त ,लोडेड पिस्टल व 5 कारतूस बरामद,जानिए पूरी खबर

– स्पेशल टीम व कल्याणपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
– लोडेड पिस्टल व 5 कारतूस बरामद

बाड़मेरDec 12, 2017 / 12:21 pm

Moola Ram

Doda Post caught in filmy style Loaded pistol and 5 cartridges recover

बालोतरा/कल्याणपुर. पुलिस ने रविवार रात फिल्मी स्टाइल में सवा करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ा। मुखबीर की सूचना पर स्पेशल टीम ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया और कल्याणपुर पहुंचने पर पहले से ही छूप कर बैठे पुलिस के जवानों ने ट्रक को घेर लिया।
जोधपुर से डोडा पोस्त से भरे ट्रक का निजी वाहन से स्पेशल टीम गोपनीय तरीके से पीछा करते हुए आ रही थी। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कल्याणपुर थाने के जवानों को थाने की चारदीवारी के पीछे छुपा रखा था। ट्रक के कल्याणपुर थाने के आगे पहुंचते ही स्पेशल टीम ने निजी वाहन को ट्रक के आगे अचानक रोक दिया तथा स्पेशल टीम में शामिल हथियारबद्ध कमांडो ने ट्रक केबिन को घेर लिया। इसके बाद कल्याणपुर थाने के जवानों ने ट्रक को घेर लिया। इसके बाद ट्रक से चालक व सहचालक को दस्तयाब कर ट्रक को थाने में ले गए। इसके बाद डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपित ओमाराम पुत्र सांवलाराम बिश्नोई व सुभाष पुत्र भल्लाराम बिश्नोई निवासी फींच तहसील लूणी (जोधपुर) को गिरफ्तार किया गया।
बायतु व पचपदरा के बीच देने की डील , पहले ही धरे गए- पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि डोडा पोस्त से भरा ट्रक उन्हें नीमच (मध्यप्रदेश) व छोटी सादड़ी (चित्तोडग़ढ़) के पास से समरथ नामक आदमी से भरवाना बताया। ट्रक में भरे डोडा पोस्त की आपूर्ति बायतु व पचपदरा के बीच कालू नामक व्यक्ति को देनी थी। पुलिस ने एनडीपीएस व आम्र्सएक्ट में मामला दर्ज कर जांच समदड़ी एसएचओ चन्द्रसिंह भाटी को सौंपी।
लोडेड पिस्टल व पांच कारतूस बरामद- पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल व पांच कारतूस भी बरामद किए।
ये रहे टीम में शामिल– थानाधिकारी ओमप्रकाश बिश्नोई, स्पेशल टीम प्रभारी पन्नाराम, हैड कांस्टेबल गोविंदराम, राकेश कुमार, स्पेशल टीम सदस्य मेहाराम, भूपेन्द्रसिंह, कमांडो कानाराम, कमांडो दिनेश, चालक स्वरूपसिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, गेनाराम कड़वासरा, पूनाराम, राजेश व महिपाल कार्रवाई में शामिल रहे।

Hindi News / Barmer / फिल्मी स्टाइल में पकड़ा सवा करोड़ का डोडा पोस्त ,लोडेड पिस्टल व 5 कारतूस बरामद,जानिए पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.