बाड़मेर

IAS Tina Dabi: स्पा सेंटर पर कलक्टर टीना डाबी की छापेमारी से हड़कंप, अंदर का नजारा देख हैरान रह गए अधिकारी

Barmer News: प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर चामुंडा चौराहे के पास एक स्पा सेंटर के आगे पहुंची तो संचालक ने हड़बड़ा कर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया, जिसके बाद जिला कलेक्टर को शक हुआ

बाड़मेरOct 09, 2024 / 02:12 pm

Rakesh Mishra

IAS Tina Dabi: बाड़मेर शहर में जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान के दौरान कलक्टर ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा और पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करवाते हुए 4 युवतियों व 2 युवकों को दस्तयाब करवा कर थाने भेजा गया। दरअसल आज बाड़मेर शहर के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक नेशनल हाईवे 68 पर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया जा रहा था।

कलक्टर को हुआ था शक

इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर चामुंडा चौराहे के पास एक स्पा सेंटर के आगे पहुंची तो संचालक ने हड़बड़ा कर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया, जिसके बाद जिला कलक्टर को शक हुआ और तुरंत अतिरिक्त जिला कलक्टर, एसडीएम व यूआईटी सचिव ने दरवाजा तोड़कर अंदर तलाशी ली गई तो स्पा सेंटर के अलग अलग कमरों में 4 युवतियां और 2 युवक मिले, जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम को मौके पर बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चार युवतियों और दो युवकों को दस्तयाब कर कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि बाड़मेर शहर में पिछले लंबे समय से पुलिस की मिलीभगत से स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति जैसी अनैतिक गतिविधियों का खुलेआम संचालन किया जा रहा है। इसको लेकर बाड़मेर शहर वासियों ने कई बार प्रदर्शन कर स्पा सेंटर को बंद करवाने की भी मांग की गई, लेकिन पुलिस की मेहरबानी से शहर भर में खुलेआम स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है।
यह भी पढ़ें

IAS Tina Dabi: कलक्टर टीना डाबी ने कर दिया बड़ा एलान, दिवाली से पहले आम जनता को मिलेगा तोहफा

संबंधित विषय:

Hindi News / Barmer / IAS Tina Dabi: स्पा सेंटर पर कलक्टर टीना डाबी की छापेमारी से हड़कंप, अंदर का नजारा देख हैरान रह गए अधिकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.