पीड़ित कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि बलदेव नगर में बिजली मीटर की रीडिंग के लिए गया था। मकान मालिक का पूछने पर घर के अंदर मीटर होना बताया। जब उन्हें बताया कि प्रियंका के नाम से जो विद्युत कनेक्शन हैं, उसकी मीटर रीडिंग लेनी है। तब बताया कि मीटर बंद है। इस दौरान कुछ युवक आए मारपीट करने लगे और मोबाइल तोड़ दिया। इस बीच बाड़मेर पुलिस पहुंच गई और आरोपी चुन्नीलाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। रीको थाना पुलिस ने बताया कि एक जने को गिरफ्तार किया है। मामले में रिपोर्ट मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।