scriptBarmer Crime: मीटर रीडिंग लेने के लिए घर में घुसा था कर्मचारी, अचानक आए कुछ युवक, कर दी जमकर धुनाई | Discom employee who went to take meter reading in Barmer was beaten up, police caught one | Patrika News
बाड़मेर

Barmer Crime: मीटर रीडिंग लेने के लिए घर में घुसा था कर्मचारी, अचानक आए कुछ युवक, कर दी जमकर धुनाई

पीड़ित कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि बलदेव नगर में बिजली मीटर की रीडिंग के लिए गया था। इस दौरान कुछ युवक आए मारपीट करने लगे और मोबाइल तोड़ दिया।

बाड़मेरDec 05, 2024 / 01:21 pm

Rakesh Mishra

barmer crime news
Barmer Crime News: बाड़मेर के रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में बिजली मीटर की रीडिंग लेने गए डिस्कॉम कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। मारपीट की घटना के चलते भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी रीको थाना पहुंचे और घटनाक्रम की रिपोर्ट दी। सूचना पर रीको थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि बलदेव नगर में बिजली मीटर की रीडिंग के लिए गया था। मकान मालिक का पूछने पर घर के अंदर मीटर होना बताया। जब उन्हें बताया कि प्रियंका के नाम से जो विद्युत कनेक्शन हैं, उसकी मीटर रीडिंग लेनी है। तब बताया कि मीटर बंद है। इस दौरान कुछ युवक आए मारपीट करने लगे और मोबाइल तोड़ दिया। इस बीच बाड़मेर पुलिस पहुंच गई और आरोपी चुन्नीलाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। रीको थाना पुलिस ने बताया कि एक जने को गिरफ्तार किया है। मामले में रिपोर्ट मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संघ के पदाधिकारी पहुंचे थाने, जताया रोष

डिस्कॉम के कर्मचारी के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी व डिस्कॉम के कार्मिक रीको थाना पहुंच गए। संघ के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त कर कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। संघ के जिला मंत्री नरेंद्रसिंह ने बताया कि डिस्कॉम के कर्मचारी के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट की घटना हुई है। मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो संघ आंदोलन करेगा।

Hindi News / Barmer / Barmer Crime: मीटर रीडिंग लेने के लिए घर में घुसा था कर्मचारी, अचानक आए कुछ युवक, कर दी जमकर धुनाई

ट्रेंडिंग वीडियो