बाड़मेर

वेतन में विलंब, डिस्काॅमकर्मियों का प्रदर्शन

मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन को ज्ञापन सौंपा

बाड़मेरNov 04, 2022 / 11:54 pm

Mahendra Trivedi

वेतन में विलंब, डिस्काॅमकर्मियों का प्रदर्शन


बाड़मेर. जोधपुर डिस्काॅम के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन में विलंब करने के विरोध में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री एवं उर्जा मंत्री के नाम मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन को ज्ञापन सौंपा गया।
जोधपुर डिस्काॅम, संयुक्त संघष समिति के बैनर तले दर्जनों कर्मचारी दोपहर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए एवं दो माह से वेतन 1 तारीख को जमा नहीं करवाकर अनावश्यक विलंब करने को लेकर नाराजगी एवं आक्रोश जताया। कर्मचारी नेता रमेश पंवार ने बताया कि निगम प्रशासन पूरे महिने दिन-रात काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन को रोक रहा हैं जो कि बहुत ही शर्मनाक बात हैं। कुशलाराम ने कहा कि पिछले दो माह से निगम वेतन को जानबूझकर देर से जारी किया जा रहा हैं।
कर्मचारी नेता खींमकरण खींची, आईदानसिंह, नरेन्द्रसिंह, धनसिंह ने बताया कि एक तरफ निगम प्रशासन बिना किसी अवरोध के ठेकेदारों के भुगतान पारित हो रहे हैं एवं उसमें ना तो कटौती की जाती हैं और ना विलंब किया जाता हैं। लेकिन कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य भत्तों को लेकर कभी बजट तो कभी फंड के पर ना नुकर कर शोषण कर रहा हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पर मुख्य अभियंता नरेन्द्र जोशी ने कर्मचारियेां को आश्वस्त किया कि वेतन का भुगतान कर्मचारियों के खाते में हो जाएगा। इस अवसर पर जनक गहलोत, मांगुदान, चैनाराम, देवेन्द्र, अंकुर वर्मा, चुन्नीलाल, धर्मेन्द्र, मुकेश कुमार, लक्ष्मणसिंह, गणपतसिंह, ठाकराराम प्रजापत, दीपक कुमार, हेमंत कुमार, राजेन्द्र सोनी, किशोर कुमार, बाबुलाल कोडेचा,डाउराम, अनिल कुमार, हिंगलाजदान, मूलाराम, भंवराराम, मुनेष बेनिवाल,सुमेरसिंह,जगदीश चौधरी, अनिल कुमार,गौतम परमार, नवीन मीणा, कालुराम, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
विरोध प्रदर्शन के बाद जारी हुआ फंड
शुक्रवार को दोपहर में विरोध प्रदर्शन के करीब दो घंटे बाद निगम प्रशासन ने वेतन का फंड जारी किया। जिसके बाद कर्मचारियों के वेतन का चेक काटकर बैंक भिजवाया गया।

Hindi News / Barmer / वेतन में विलंब, डिस्काॅमकर्मियों का प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.