यह भी पढ़ें
डायल फ्यूचर से तय होगा विद्यार्थियों का भविष्य
बदला तो सिर्फ नाम –सरकार के विद्यालय क्रमोन्नत करने के बाद बदला है तो स्कूल बोर्ड पर नाम। पहले जहां उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय लिखा हुआ था वहां अब उच्च माध्यमिक हो गया है।कैसे आगे बढ़े ग्रामीण प्रतिभाएं- गांव में ही उच्च माध्यमिक विद्यालय होने पर अभिभावक खुश हुए तो
विद्यार्थियों ने भी सोचा अब पढ़ने के लिए दूसरे गांव नहीं जाना होगा। गांव में ही व्याख्याता लग जाएंगे तो पढ़ाई बढि़या होगी। लेकिन एक साल बाद भी व्याख्याता नहीं लगने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़े भी तो कैसे?
यह भी पढ़ें
अब नए स्कूल ढूढ़ने की परेशानी खत्म, सरकार ने दिया यह तोहफा
नहीं लगे व्याख्याता– पिछले सत्र में क्रमोन्नत किए गए 5 हजार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अभी तक व्याख्याताओं के पद स्वीकृत नहीं किए गए हैं। पिछले तीन सत्र से वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता की डीपीसी भी बकाया चल रही है।- बसन्त कुमार जाणी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा
पिछले सत्र में क्रमोन्नत स्कूल
स्तर संख्या राप्रावि से राउप्रावि 694 राउप्रावि से राउमावि 1152
रामावि से राउमावि 3834 कुल क्रमोन्नत स्कूल 5680
रामावि से राउमावि 3834 कुल क्रमोन्नत स्कूल 5680