बायतु बाड़मेर. मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध श्री खेमा बाबा के सोमवार को उपखण्ड मुख्यालय बायतु पर लगे मेले में श्रद्धालुओं की आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा। सोमवार सुबह मंगल आरती के साथ मेला शुरू हुआ। मेले में पुलिस प्रशासन और राजस्थान राज्य स्काउट दल ने सहभागिता निभाई। भजन गायक भोमाराम पंवार, खेताराम पूनड़ व फगलूराम एंड पार्टी ने भजन प्रस्तुत किए, जिन पर भोपों ने ताजणो के साथ भाव नृत्य किया। इस मौके पर खेमा बाबा के वंशजों ने भजन गायकों का सम्मान किया। मेले में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंदिर में धोक लगा कर खुशहाली की कामना की। वहीं विधायक हरीश चौधरी ने श्रद्धालुओं को बधाई दी। कोसरिया गांव से सरपंच रुगाराम सारण के नेतृत्व में करीब पांच यात्रियों का पैदल जत्था पहुंचा। मेले के दौरान हाई स्कूल मैदान में कबड्डी, कुश्ती व वॉलीबॉल मैचों का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में उपिस्थत ग्रामीणों ने खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया।
हीरा की ढाणीपत्रिका. गोगा नवमी पर सोमवार को परेऊ धाम में लगे गोगा जी मेले में श्रद्धालु उमड़ पड़े। सुबह से ही परेऊ और आसपास के गांवों व ढाणियों से हजारों महिलाएं, पुरुष व बच्चे वाहनों से परेऊ पहुंचे और गोगाजी मंदिर में प्रसादी चढ़ा ,धोक लगा कर मन्नत मांगी। वहीं मेले के मद्देनजर पुलिस थाना गिड़ा की ओर से जगह-जगह तैनात जवान मुस्तैद नजर आए।मेले परिसर में दुकानों पर लोगों ने जम कर खरीदारी की। गुलाब भारती मठ में मठाधीश ओमकार भारती ने आमजन को नशा नहीं करनी की सीख दी।