Lumpy Virus: थार में लम्पी वायरस फिर लौट आया है। बाड़मेर जिले की एक गोशाला में दो गोवंश में वायरस मिलने के बाद विभाग अलर्ट पर है। इसके बाद गोशाला के सभी गोवंश का वैक्सीनेक्शन किया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी गोवंश में लक्षण नजर आने पर आइसोलेट रखने की सलाह दी जा रही है।
बाड़मेर•Jun 11, 2023 / 03:53 pm•
Akshita Deora
Lampy Virus: थार में लम्पी वायरस फिर लौट आया है। बाड़मेर जिले की एक गोशाला में दो गोवंश में वायरस मिलने के बाद विभाग अलर्ट पर है। इसके बाद गोशाला के सभी गोवंश का वैक्सीनेक्शन किया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी गोवंश में लक्षण नजर आने पर आइसोलेट रखने की सलाह दी जा रही है। पिछले दिनों पूरे प्रदेश में लम्पी को लेकर अलर्ट जारी किया था। आशंका जताई गई थी कि लम्पी इस सीजन में भी फिर से लौट सकता है। इसलिए पशुओं को वायरस से बचाव के लिए गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई जाए। पशुपालन विभाग वैक्सीनेशन शुरू कर चुका है। पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है।
दो गोवंश संक्रमित
जिले के गिड़ा क्षेत्र के चीबी की गोशाला में दो गोवंश में लक्षण मिलने पर नमूने लेकर जांच में भेजे गए थे। दोनों पशुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अलग रखकर उपचार किया गया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों पशु स्वस्थ है। वहीं गोशाला के करीब 200 गोवंश को वायरस से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन किया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में गोवंश की स्क्रीनिंग की गई है।
Hindi News / Barmer / राजस्थान में फिर लौटा लम्पी वायरस, विभाग अलर्ट मोड़ पर