बाड़मेर

बाड़मेर में घना कोहरा…विजिबिलिटी 30-40 मीटर तक ही रह गई, दो सालों के बाद इस बार दिसम्बर ज्यादा कूल

पिछले दो दिनों से घने कोहरे का असर बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 10.8 व अधिकतम 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तरी हवाओं के चलते बाड़मेर में दिसम्बर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

बाड़मेरDec 22, 2024 / 10:10 pm

Mahendra Trivedi

मौसम के मिजाज बाड़मेर में सर्द बने हुए हैं। सुबह से रात तक हवा का जोर बना हुआ है। पिछले दो दिनों से घने कोहरे का असर बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 10.8 व अधिकतम 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तरी हवाओं के चलते बाड़मेर में दिसम्बर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।बाड़मेर में पिछले दो दिनों से घने कोहरे और सर्द हवा ठिठुरा रही है। सुबह के वक्त कोहरा काफी घना हो रहा है। कोहरा का असर वैसे पूरे दिन बना रहता है। वहीं दो दिनों से हल्के बादलों की आवाजाही भी चल रही है। इसके चलते पारे में मामूली बढ़ोतरी हुई है। दो दिनों तक सिंगल डिजिट में रहने के बाद रात का पारा फिर दहाई के आंकड़े में पहुंच गया है।

वाहनों की गति कम हो गई

घने कोहरे के कारण दृश्यता में काफी कमी आई है। विजिबिलिटी करीब 30-40 मीटर तक ही रह गई है। हाइवे पर चलने वाले वाहनों की गति कम हो गई है। वहीं दिन में लाइटें जलानी पड़ रही है। बाड़मेर जिले में गत दो दिनों से घना कोहरा रात में आ ही जाता है। जो पूरे दिन बना रहता है।

एक-दो दिन बाद बढ़ेगा पारा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी उत्तरी हवा के कारण सर्दी तेज रहेगी। एक-दो दिन बाद हवा का रुख बदलने के बाद पारे में करीब दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में सर्दी से कुछ राहत मिल सकेगी। लेकिन 26 दिसम्बर से फिर कड़ाके की सर्दी की संभावना जताई जा रही है।

दो सालों के बाद इस बार दिसम्बर ज्यादा कूल

बाड़मेर में पिछले दो साल के मुकाबले इस बार दिसम्बर ज्यादा सर्द रहा है। गत 2023 में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक दर्ज हुआ था। इसी तरह 2022 में रात का पारा 9.2 तक नीचे गया। लेकिन इस बार 9 डिग्री दर्ज हो चुका है। वहीं दस डिग्री के भीतर रात का पारा 3-4 बार आ चुका है।

न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रहा था 2019 में

बाड़मेर में पिछले दस सालों में 28 दिसम्बर 2019 में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज हुआ था। इस दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ी थी। दिसम्बर का आखिरी सप्ताह तेज सर्दी में बीता था। वहीं दस सालों में 2023 का दिसम्बर महीना ऐसा रहा जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे नहीं गया था।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में घना कोहरा…विजिबिलिटी 30-40 मीटर तक ही रह गई, दो सालों के बाद इस बार दिसम्बर ज्यादा कूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.