उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के ओबीसी को नीट में आरक्षण न देने के मुद्दे को लेकर देशव्यापी आंदोलन के तहत मंगलवार को ज्ञापन सौंप आरक्षण की मांग की गई। इससे पूर्व आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव भारतीय युवा मोर्चा राजस्थान प्रेम पंवार ने कहा कि देश के 52 प्रतिशत ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया लेकिन धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा है।
वीरेंद्र सोलंकी ने कहा कि आंदोलन के दूसरे चरण में 26 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा व तीसरे चरण में 3अगस्त को जिला मुख्यालय पर रैली प्रदर्शन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि भारतीय युवा मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा , भारत मुक्ति मोर्चा आदि संगठनों ने समर्थन दिया।