बाड़मेर

शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग

सौंपा ज्ञापन

बाड़मेरAug 06, 2021 / 12:02 am

Dilip dave

शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जिला शाखा बाड़मेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ,बाड़मेर को रीट-2018 में चयनित अभ्यर्थियों के स्थायीकरण के लिए जिलाध्यक्ष संतोष कुमार नामा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
जिला उपाध्य्क्ष गिरधारीराम सेजू ने बताया कि रीट -2018 में चयनित अभ्यर्थियों के जिला परिषद ,बाड़मेर में निर्धारित तिथिा से पूर्व समय पर आवेदन करने के बावजूद भी शिक्षकों के स्थायीकरण नहीं किए जा रहे हैं। जिला महामंत्री हीरालाल खोरवाल ने बताया कि जिन शिक्षकों के राजस्थान राज्य से बाहर अन्य राज्यों से शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक योग्यता अर्जित की हुई है, उन शिक्षकों ने नियुक्ति के समय राज्य से बाहर अर्जित की गई योग्याताओं के सत्यापन के लिए निर्धारित शुल्क जमा करवा दिया था ,फिर भी सवा 2 साल बीतने के बाद भी विभाग की ओर से सत्यापन नहीं करवाने के कारण स्थायीकरण समय पर नहीं हो रहे हैं।
ओमप्रकाश सेजू ने बताया कि जिन शिक्षकों ने अन्य राज्य से शैक्षणिक- प्रशैक्षणिक योग्यता प्राप्त की है ,उनके दो साल का परिवीक्षा काल पूरा होने के बावजूद शाला दर्पण के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने पर इनके आवेदन निरस्त किए जा रहे हैं ,इस कारण सीमावर्ती और दूरदराज इलाकों में कार्यरत शिक्षकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिला उपाध्य्क्ष सुरेश लीलावत, जिला कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, जिला प्रवक्ता भंवरलाल खोरवाल, संगठन मंत्री डालूराम सेजू,शोभा मेघवाल,हरिशंकर सामरिया, बाड़मेर ब्लाक अध्यक्ष चैनाराम तंवर उपस्थित थे।

Hindi News / Barmer / शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.