अलग-अलग स्थानों पर बाजार में खपाने की योजना – पुलिस की ओर से सिणधरी व जालोर में पकड़े तीनों आरोपियों की तलाशी में चार सीरीज 36 नोट मिले है। दिल्ली के गिरोह ने आरोपियों को इन चार क्रमांक के नोट सप्लाई किए थे, जिन्हें आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों पर बाजार में खपाने की योजना बनाई थी, ताकि अलग-अलग स्थानों पर नोट चलाने से पकड़ में आने से बच सकें।
डाक विभाग की स्पीड पोस्ट से पहुंचे लिफाफे आरोपियों ने दिल्ली के गिरोह को 4 मार्च को 10 हजार रुपए, 12 मार्च को 20 हजार रुपए व 16 मार्च को 5 हजार रुपए ऑनलाइन यूपीआई आइडी से भेजे थे। इनकी ओर से आरोपियों को तीन अलग-अलग टुकड़ों में 35 हजार रुपए भेजने के बाद दिल्ली के गिरोह ने डाक विभाग की स्पीड से आरोपियों की ओर से बताए पत्ते पर नकली नोटों का लिफाफे में पैक कर भेजा था।
10 दिन के रिमांड पर आरोपी सिणधरी पुलिस की ओर जब्त किए नकली नोटों के मामले की जांच सिवाना थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने आरोपी राउराम पुत्र प्रहलादराम निवासी एड सिणधरी को न्यायालय में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है। इसी दौरान पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ करेगी। वहीं नकली नोटों का संगीन प्रकरण होने से आरोपियों से जेआइजी में भी पूछताछ की जाएगी, ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सकें।