थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि मृतका के भाई राणाराम ने पुलिस को बताया कि उसका 9 वर्षीय भाणेज मनोज टांके से पानी निकालने के दौरान अचानक पैर फिसलने से टांके में गिर गया। उसको बचाने के प्रयास में उसकी बहन रेखी देवी पत्नी हरिराम जाखड़ टांके में कूद गई लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। हालांकि पुलिस ने मामले की संदिग्धता को लेकर हादसा या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले को जांच में शामिल करते हुए गहनता से पूछताछ शुरू की है।
17 साल पहले हुई शादी जानकारी के मुताबिक मृतका रेखीदेवी की शादी 17 वर्ष पहले हुई थी, उसका पति हरिराम राजस्थान पुलिस सेवा में जालोर जिले में सेवारत है। उनके पांच बेटियां व एक बेटा है, पांच बहनों के अकेले व सबसे छोटे भाई मनोज की कथित रूप से टांके के पानी में डूबने से मौत हो गई।
क्या कहते हैं थानाधिकारी पानी से भरे टांके में मां व बेटे के शव मिले हैं, पीहर पक्ष ने हादसा बताते हुए रिपोर्ट दी है। उनके अनुसार गुजरे 17 वर्षों में कोई अनबन जैसी बात सामने नहीं आई है। घटना को संदिग्ध मानते हुए हादसा या आत्महत्या के विषय को जांच व गहन अनुसंधान किया जाएगा।
भंवरलाल चौधरी, सीआई पुलिस थाना बीजराड़