बाड़मेर

टांके में गिरे बेटे को बचाने को मां कूदी, दोनों की मौत

क्षेत्र में सनसनी फैल गई

बाड़मेरApr 23, 2023 / 07:56 pm

Mahendra Trivedi

टांके में गिरे बेटे को बचाने को मां कूदी, दोनों की मौत

बाड़मेर के बीजराड़ थाना क्षेत्र के जान्दुओं का तला गांव की सरहद में रविवार को एक घर में बने पानी के टांके में एक मां एवं उसके 9 वर्षीय बेटे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मां व बेटे की पानी से भरे टांके में डूबने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बीजराड़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शवों को टांके से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। पुलिस ने घटना को लेकर मृतका के पीहर पक्ष व परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। इस सम्बन्ध में मृतका के भाई राणाराम पुत्र कुंभाराम जाट निवासी बुड़ियों का तला लीलसर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी ने बताया कि मृतका के भाई राणाराम ने पुलिस को बताया कि उसका 9 वर्षीय भाणेज मनोज टांके से पानी निकालने के दौरान अचानक पैर फिसलने से टांके में गिर गया। उसको बचाने के प्रयास में उसकी बहन रेखी देवी पत्नी हरिराम जाखड़ टांके में कूद गई लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। हालांकि पुलिस ने मामले की संदिग्धता को लेकर हादसा या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले को जांच में शामिल करते हुए गहनता से पूछताछ शुरू की है।
17 साल पहले हुई शादी

जानकारी के मुताबिक मृतका रेखीदेवी की शादी 17 वर्ष पहले हुई थी, उसका पति हरिराम राजस्थान पुलिस सेवा में जालोर जिले में सेवारत है। उनके पांच बेटियां व एक बेटा है, पांच बहनों के अकेले व सबसे छोटे भाई मनोज की कथित रूप से टांके के पानी में डूबने से मौत हो गई।
क्या कहते हैं थानाधिकारी

पानी से भरे टांके में मां व बेटे के शव मिले हैं, पीहर पक्ष ने हादसा बताते हुए रिपोर्ट दी है। उनके अनुसार गुजरे 17 वर्षों में कोई अनबन जैसी बात सामने नहीं आई है। घटना को संदिग्ध मानते हुए हादसा या आत्महत्या के विषय को जांच व गहन अनुसंधान किया जाएगा।
भंवरलाल चौधरी, सीआई पुलिस थाना बीजराड़

Hindi News / Barmer / टांके में गिरे बेटे को बचाने को मां कूदी, दोनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.