script32 लाख रुपए का रिफाइंड ऑयल चालक ने बेच दिया, कंपनी को बताया टैंकर पलट गया | crime alert | Patrika News
बाड़मेर

32 लाख रुपए का रिफाइंड ऑयल चालक ने बेच दिया, कंपनी को बताया टैंकर पलट गया

चालक ने टैंकर में भरा करीब 32 लाख रुपए का रिफाइंड आयल खुर्द बुर्द कर कहीं बेच दिया और कम्पनी के टैंकर को दुर्घटना में पलटा दिया। इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी की तलाश करते हुए उसे महाराष्ट्र से पकड़ा गया।

बाड़मेरDec 26, 2023 / 09:00 pm

Mahendra Trivedi

रिफाइंड ऑयल को खुर्द-बुर्द करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

रिफाइंड ऑयल को खुर्द-बुर्द करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरजीटी पुलिस ने 32 लाख रुपए के रिफाइंड ऑयल को खुर्द-बुर्द करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह पिछले छह महीनों से फरार चल रहा था।

रागेश्वरी थानाधिकारी इमरान खां व टीम ने प्रकरण में मुख्य आरोपी टैंकर चालक मूलाराम पुत्र सोनाराम निवासी सडेचा को चाकण, पूना महाराष्ट्र से दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह था मामला

प्रकरण के अनुसार राकेश शर्मा निवासी गांधीधाम गुजरात ने रिपोर्ट में बताया था कि गत 6 जून को टैंकर में रिफाइंड ऑयल भरकर कारगिल इन्डिया प्रा.लि.गांधीधाम से चालक मूलाराम बीकानेर के लिए रवाना हुआ था। चालक ने टैंकर में भरा करीब 32 लाख रुपए का रिफाइंड आयल खुर्द बुर्द कर कहीं बेच दिया और कम्पनी के टैंकर को दुर्घटना में पलटा दिया। इस संबंध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी की तलाश करते हुए उसे महाराष्ट्र से पकड़ा गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Barmer / 32 लाख रुपए का रिफाइंड ऑयल चालक ने बेच दिया, कंपनी को बताया टैंकर पलट गया

ट्रेंडिंग वीडियो