बाडमेर संभाग हीरक जयंती संयोजक बाबू सिंह सरली ने बताया कि बाड़मेर तनसिंह की तपोभूमि है इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचना है। स्वयंसेवकों की टीमें बना व बाड़मेर के सभी गांवों की सूचियां बना गांव-गांव जाकर पीले चावल बांटे जाएंगे। संभाग प्रमुख ने बताया कि हमें हीरक जयंती मनाने का अवसर मिल है इसलिए तन, मन, धन से तैयारी में जुट जाएं।
गौरतलब है कि क्षत्रिय युवक संघ संगठन राजस्थान ही नहीं पूरे देश में संस्कार और शिक्षा को लेकर कार्य कर रहा है। संगठन की हीरक जयंती के अवसर पर जयपुर में कार्यक्रम होगा जिसके प्रचार-प्रसार को लेकर बाड़मेर में प्रचार वाहन भी रवाना किया गया है जो विभिन्न जिलों में प्रचार-प्रसार करते हुए जयपुर पहुंचेगा।