बाड़मेर

कांग्रेस ने गांवों में बांटे सुरक्षा किट

कोविड सुरक्षा को लेकर गांवों में किट वितरित

बाड़मेरJul 06, 2021 / 10:57 pm

Dilip dave

कांग्रेस ने गांवों में बांटे सुरक्षा किट

बाड़मेर. कांग्रेस पार्टी के युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने कोविड सुरक्षा को लेकर गांवों में किट वितरित किए।
राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिशाला, गेहूं, जालीपा, राणीगांव, बालेरा, बलाऊ, रामदेरिया, लूणू एवं चूली के राजस्व गांवों में मेरा गांव, मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत कोविड से बचाव के लिए युवाओं, पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोविड सुरक्षा किट वितरित किए गए।
युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ कहा कि हमारा प्रयास है कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का एक भी व्यक्ति कोविड सुरक्षा किट से वंचित न रह जाए। आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कुछ केस सामने आ रहे हैं जो वाकई चिंताजनक है, जागरूकता के बल से ही इस महामारी पर विजय प्राप्त की जाएगी। कार्यक्रम प्रभारी नारायण मेघवाल ने बताया कि आमजन को जागरूक करने के साथ किट दिए जा रहे हैं।

Hindi News / Barmer / कांग्रेस ने गांवों में बांटे सुरक्षा किट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.