scriptस्थायीकरण संशोधन, एसीपी प्रकरण निस्तारित | Confirmation Amendment, ACP Case Disposed | Patrika News
बाड़मेर

स्थायीकरण संशोधन, एसीपी प्रकरण निस्तारित

नोशनल परिलाभ कार्य नियमानुसार जारी करने की जानकारी दी

बाड़मेरNov 22, 2021 / 11:45 pm

Dilip dave

स्थायीकरण संशोधन, एसीपी प्रकरण निस्तारित

स्थायीकरण संशोधन, एसीपी प्रकरण निस्तारित


बाड़मेर. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने डीईओ प्रारंंभिक केसरदान रतनू की ओर से कार्यालय व्यवस्था सुधार की कवायद आरंंभ की गई।

व्यवस्था सुधार की कड़ी में कार्यालय की ओर से 22 नवंबर तक बकाया स्थायीकरण संशोधन आदेश एवं एसीपी प्रकरण निस्तारित करने सहित बाहरी डिग्री व नोशनल परिलाभ कार्य नियमानुसार जारी करने की जानकारी दी गई। डीईओ रतनू की ओर से टीम नूतन संगठन को कार्यालय आदेश जारी कर संगठन अध्यक्ष नूतनपुरी गोस्वामी को लिखित जानकारी से अवगत करवाया।
बाड़मेर. टीम नूतन शिक्षक संगठन बाड़मेर शहर मंडल की बैठक रविवार को चुनाव पर्यवेक्षक रामेश्वर भार्गव एवं चुनाव अधिकारी गोपीकिशन शर्मा की देखरेख में राबाउमावि माल गोदाम रोड बाड़मेर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन की शहर कार्यकारिणी का गठन किया गया।
कार्यकारिणी में रामावि रामूबाई नेहरू नगर की प्रधानाध्यापक शांति चौधरी को संरक्षक, कमलेश माली को अध्यक्ष, नरेंद्र जैन को मंत्री, उम्मेदसिंह भाटी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेश भंसाली को सभाध्यक्ष, देवेंद्र गिरी को उप सभाध्यक्ष, क्षमानाथ को महिला मंत्री, महेंद्र सिंह राठौड़ को संगठन मंत्री, दीपक जैन को प्रवक्ता, बृजेश पूनिया को संयुक्त मंत्री मनोनीत किया।

Hindi News / Barmer / स्थायीकरण संशोधन, एसीपी प्रकरण निस्तारित

ट्रेंडिंग वीडियो