बाड़मेर

सफाई कीजिए नहीं तो… बाड़मेर में स्वच्छता अभियान को लेकर एक्शन में कलक्टर टीना डाबी

बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी ने तो कमाल की एंट्री कर दी। उन्होंने नवो बाड़मेर अभियान के तहत गंदगी पर धावा बोलने की स्टाइल अपनाई।

बाड़मेरSep 25, 2024 / 04:32 pm

Suman Saurabh

Barmer Collector Tina Dabi

बाड़मेर। ताज्जुब..हैरत और प्रोत्साहित करने वाला यह दृश्य था। बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी ने तो कमाल की एंट्री कर दी। उन्होंने नवो बाड़मेर अभियान के तहत गंदगी पर धावा बोलने की स्टाइल अपनाई। खुद सडक़ पर खड़ा हो गई और हाथ में माइक ले लिया। फिर वो सफाइकर्मियों, सहयोग कर रहे जनसामान्य और अन्य लोगों को बार-बार एनाऊंंस करती नजर आई। बाड़मेर में नवनियुक्त व आइएएस टॉपर रही कलक्टर टीना डाबी ने दो दिन पहले नवो बाड़मेर अभियान शुरू किया है। इस अभियान में उन्होंने बाड़मेर शहर की सफाई, सौंदर्यकरण, स्वच्छता का रोडमैप बनाया।
ऐसे लगा था कि यह रोडमैप के बाद काम पुराने ढर्रे से होगा, लेकिन बुधवार (25 सितंबर) को यकायक एक दूसरा ही रूप सामने आया। कलक्टर खुद यहां शहर की मुख्य सडक़ पर पहुंच गई। उन्होंने यहां आने के बाद आम तौर पर कलक्टर निरीक्षण करते है, वैसा नहीं किया। कलक्टर ने एक माइक हाथ में लिया और सार्वजनिक सडक़ पर फिर सफाईकर्मियों, स्वच्छता में सहयोग कर रहे लोगों और अधिकारियों को खुद ही माइक लेकर निर्देश देने शुरू कर दिए। वे चेतावनी देती रही कि कचरा फैलाएं नहीं हटाए। वे बार-बार कहां, कैसे सफाई करनी है, कहां क्या छूट गया है, कहां अब भी झाडू लगान की जरूरत है। कौनसी जगह से ठीक से सफाई नहीं हुई इसके लिए निर्देशित करने के साथ ही जहां अच्छा लगा वहां शाबासी देती नजर आई।

जुर्माना लगेगा, गंदगी न फैलाएं

कलक्टर ने इस बीच कई बार कहा कि कचरा फैलाने वाले सचेत रहे अब सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाते ही जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान आने-जाने व पास खड़़े महिला पुरुषों को भी कहा कि कचरा नहीं फैलाना है।

अतिक्रमी भी हटते दिखे

मुख्य सडक़ पर जहां अतिक्रमण थे,वहां अतिक्रमी भी हटते नजर आए। ठेले और वाहन जो बीच सडक़ आम दिनों में कब्जा जमाकर रखते है, वे भी आज यहां से दूर ही रहे। ऐसे में शहर की सडक़ पर यह अलग कार्रवाई दिखी।

12 घंटे लगातार सफाई

अभियान नवो बाड़मेर के तहत 12 घंटे लगातार सफाई कर शहर में गंदगी से मुख्य मार्गों से निजात दिलाने का प्लान बनाया गया। इससे एक दिन पहले 24 घंटे में एक दो किमी सडक़ पर पेचवर्क, बबूल कटिंग, नाले की सफाई व अन्य कार्य करने की मिसाल बनी है। नवो बाड़मेर में शहर के चौराहे, सडक़ें,मौहल्ले,पार्क भामाशाहों को गोद दिए गए जिनक वे सफाई काय में जुटे है।

Hindi News / Barmer / सफाई कीजिए नहीं तो… बाड़मेर में स्वच्छता अभियान को लेकर एक्शन में कलक्टर टीना डाबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.