बाड़मेर

जैन मुनिवृंद का चातुर्मास को लेकर नगर प्रवेश

तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक नगर प्रवेश

बाड़मेरJul 18, 2021 / 11:15 pm

Dilip dave

जैन मुनिवृंद का चातुर्मास को लेकर नगर प्रवेश

बाड़मेर. आचार्य महाश्रमण के शिष्य मुनि स्वास्तिककुमार व सुपाश्वकुमार आदि साधुवृंद का रविवार को तेरापंथ भवन में चातुर्मासिक नगर प्रवेश हुआ।
इस अवसर पर मुनि सुपाश्र्वकुमार ने कहा कि इस चतुर्मास में अधिक से अधिक धर्म, जप व ध्यान आदि करना है।

उन्होंने गीतिका की प्रस्तुति दी।

मुनि स्वास्तिक ने कहा कि चतुर्मास में धर्म आराधना करन चाहिए और संघ व संघपति पर पूर्ण आस्था रखनी चाहिए।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष जवेरीलाल चोपड़ा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप गोलेछा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष चंद्रादेवी ,अणुव्रत समिति अध्यक्ष जितेंद्र बांठिया, मुकेश जैन ने भी विचार व्यक्त किए। कन्या मंडल ने गीतिका प्रस्तुत की। संचालन ज्योति सिंघवी ने किया।
बाड़मेर. खरतरगच्छीय साध्वी मृगावतीश्री, सुरप्रियाश्रीजी, नित्योदयाश्री व अचलगच्छीय साध्वी समयगुणाश्री,श्रुतगुणाश्री आदि के चातुर्मास नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि साध्वी मृगावतीश्री एवं साध्वी समयगुणाश्रीजी आदि का बाड़मेर नगर प्रवेश का सामैया रविवार को स्थानीय पाश्र्वनाथ जिनालय महावीर चौक कल्याणपुर में विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

Hindi News / Barmer / जैन मुनिवृंद का चातुर्मास को लेकर नगर प्रवेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.