ग्रामीणों ने बिजली, पेयजल, चिकित्सा, विद्यालयों में पद रिक्तता सहित कई समस्याएं रखी। नेहरा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ भारत मिशन के तहत अधिकांश ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुकी हैं। सभी ग्रामीण शौचालय को क्रियाशील करें। खुले में शौच नहीं जाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाकर उनको लाभान्वित करें।
ग्रामीणों ने राजड़ाल से खोड़ाल कटान मार्ग की समस्या रखी जिस पर सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। देवकावासियों ने क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन बदलने की मांग की। नेहरा ने सहायक अभियंता डिस्कॉम से सात दिन में लाइन बदल रिपोर्ट देने को कहा।
ग्रामीणों ने राजड़ाल से खोड़ाल कटान मार्ग की समस्या रखी जिस पर सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। देवकावासियों ने क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन बदलने की मांग की। नेहरा ने सहायक अभियंता डिस्कॉम से सात दिन में लाइन बदल रिपोर्ट देने को कहा।
एनएच68 देवका से मतीकागोल क्षतिग्रस्त सड़क की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों को डीएमएफटी योजना के तहत सड़क बनाने को कहा।
देवका से सूर्य मंदिर तक सड़क डामरीकरण, पाक विस्थापित शरणार्थियों को कृषि भूमि की मांग भी की गई। सरपंच हुक्मीचंद ने ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखते हुए समाधान की बात कही। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी चंद्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हीरसिंह चारण, विकास अधिकारी डॉ.़ सीएस कामठे, नायब तहसीलदार हरीकृष्ण बिश्नोई, डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता केसाराम चौधरी, ग्रामीण नारायणपुरी, जालमसिंह, नारणाराम, कैलाशगिरि, विजयदान मौजूद थे।
देवका से सूर्य मंदिर तक सड़क डामरीकरण, पाक विस्थापित शरणार्थियों को कृषि भूमि की मांग भी की गई। सरपंच हुक्मीचंद ने ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखते हुए समाधान की बात कही। जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी चंद्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हीरसिंह चारण, विकास अधिकारी डॉ.़ सीएस कामठे, नायब तहसीलदार हरीकृष्ण बिश्नोई, डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता केसाराम चौधरी, ग्रामीण नारायणपुरी, जालमसिंह, नारणाराम, कैलाशगिरि, विजयदान मौजूद थे।
नहीं पहुंचे जिला कलेक्टर. शुक्रवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की राजडाल ग्राम पंचायत के देवका मुख्यालय में रात्रि चौपाल के साथ ही स्थानीय पुलिस थाने का वाषिज़्क निरीक्षण का कायज़्क्रम था द्यशुक्रवार सांय 6 बजे तक स्थानीय प्रशासन तैयारियों के साथ जिला कलेक्टर का इंतजार करते रहेद्य बाद में अचानक आए मैसेज से कलेक्टर के नही आने की सुचना के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा वाषिज़्क निरीक्षण के लिए की गई तैयारियां धरी रहीए वही देवका के अटल सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर के इंतजार में बैठे ग्रामीणों को भी निराश होना पड़ा