बाड़मेर

BARMER#तीन साल पहले दृष्टिबाधित हुआ मुखिया, भरण पोषण के लिए तरसा परिवार

तीन साल पहले दृष्टिबाधित हुआ मुखिया, भरण पोषण के लिए तरसा परिवार
मायलावास। क्षेत्र के गांव धीरा निवासी एक दृष्टिबाधित परिवार सरकारी सुविधाओं को तरस गया है। उपचार तो दूर रोग जांच करवाने व परिवार के भरण पोषण के लिए उसके पास पैसे नहीं है। इस पर उसके लिए एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो गया है।

बाड़मेरNov 21, 2022 / 08:36 pm

ओमप्रकाश माली

तीन साल पहले दृष्टिबाधित हुआ परिवार को मुखिया, भरण पोषण के लिए तरसा परिवार

तीन साल पहले दृष्टिबाधित हुआ परिवार को मुखिया, भरण पोषण के लिए तरसा परिवार

मायलावास। क्षेत्र के गांव धीरा निवासी एक दृष्टिबाधित परिवार सरकारी सुविधाओं को तरस गया है। उपचार तो दूर रोग जांच करवाने व परिवार के भरण पोषण के लिए उसके पास पैसे नहीं है। इस पर उसके लिए एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो गया है।
धीरा निवासी वालाराम की आज से तीन वर्ष पहले आंखों की रोशनी चली गई थी। उसकी पत्नी भावना देवी लंबे समय से बीमार है। घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हैं। घर के नाम पर तिरपाल से ढका एक छपरा है। । पानी की सुविधा नहीं होने पर पास की ढाणी से इसका प्रबंध करना पड़ता है। बिजली कनेक्शन अभाव में बच्चे रात में चाहकर भी नहीं पढ़ पाते हैं। गरीबों व कमजोर परिवारों के कल्याण को लेकर सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जाती है। लेकिन इस परिवार को आज दिन तक इस योजनाओं का लाभ नहीं मिला। योजना लाभ के नाम पर खाद्य सुरक्षा में एपीएल गेंहू जरूर मिलते हैं।
पेंशन प्रकरण के समाधान को लेकर प्रयास जारी
वालाराम के परिवार की स्थिति अधिक खराब है। उसके पेंशन प्रकरण के समाधान को लेकर प्रयास जारी है। परिवार की मदद करने के लिए हमने एक मुहिम शुरू करने का सोचा है। इससे परिवार को सबल मिल सके। जागरण आयोजन से इसकी शुरूआत की है। सरकारी सेवाओं से जितना लाभ मिल सकें, इसे लेकर प्रयास करेंगे।
-हनुमानराम बेनीवाल विकास अधिकारी, सिवाना

Hindi News / Barmer / BARMER#तीन साल पहले दृष्टिबाधित हुआ मुखिया, भरण पोषण के लिए तरसा परिवार

लेटेस्ट बाड़मेर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.