मायलावास। क्षेत्र के गांव धीरा निवासी एक दृष्टिबाधित परिवार सरकारी सुविधाओं को तरस गया है। उपचार तो दूर रोग जांच करवाने व परिवार के भरण पोषण के लिए उसके पास पैसे नहीं है। इस पर उसके लिए एक-एक दिन गुजारना मुश्किल हो गया है।
पेंशन प्रकरण के समाधान को लेकर प्रयास जारी
वालाराम के परिवार की स्थिति अधिक खराब है। उसके पेंशन प्रकरण के समाधान को लेकर प्रयास जारी है। परिवार की मदद करने के लिए हमने एक मुहिम शुरू करने का सोचा है। इससे परिवार को सबल मिल सके। जागरण आयोजन से इसकी शुरूआत की है। सरकारी सेवाओं से जितना लाभ मिल सकें, इसे लेकर प्रयास करेंगे।
-हनुमानराम बेनीवाल विकास अधिकारी, सिवाना