नई ग्राम पंचायतों में स्कू लों को बढ़ेगा स्तर- सीबीईओ कार्यालय शुरू होने के साथ विभाग उसके क्षेत्राधिकार को लेकर भी योजना बना रहा है। इसका फायदा नई ग्राम पंचायतों में पीईईओ पद सृजित होने के रूप में मिलेगा। वहीं, नई ग्राम पंचायतों में राज्य सरकार के निर्णयानुसार उच्च माध्यमिक स्कू ल खुलने का रास्ता भी प्रशस्त होगा।
सूचना मांगी गई- नवीन पंचायत समितियों पर सीबीईओ कार्यालय खोलने की सूचना मांगी गई है। सूचना में विद्यालयों की संख्या, पीईईओ की तादाद व ब्लॉक की भौगोलिक स्थिति के बारे में पूछा गया है। सूचना प्रेषित की जाएगी।- जेतमालसिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर