बनाड़ जोधपुर से चोरी की गई कार
डीएसटी प्रभारी अमीनखां व टीम ने मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रीको एरिया के पास न्यू विरात्रा कॉलोनी, बनाड़ जोधपुर से चोरी की गई कार बरामद कर आरोपी कमलेश उर्फ अंग्रेज पुत्र नवलाराम निवासी भोजासर, बायतु व डूंगराराम पुत्र कुंभाराम निवासी बोड़वा को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह धोरीमन्ना के बाछला गांव के रहवासी घर में दबिश देकर एनडीपीएस एक्ट के वांटेड भोमाराम पुत्र खरथाराम निवासी बाकाणी सारणों की ढाणी, गुड़ामालानी को गिरफ्तार किया।
कोतवाली थाने का इनामी गिरफ्तार
डीएसटी टीम ने कोतवाली थाने के वांटेड तारनाथ पुत्र अनोपनाथ निवासी राणावास, सिरियारी, पाली को जोधपुर के कुड़ी भगतासनी से गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 500 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।